उर्वशी ने मिस यूनिवर्स 2015 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया था जहां उन्होंने मिस दिवा यूनिवर्स 2015 का ताज पहनाया गया था. वहीं अब वो पहली भारतीय स्टार हैं जिन्होंने अरब फैशन वीक में शो स्टॉपर बनीं है. अपनी ख़ुशी को बयान करते हुए उर्वशी ने कहा मैं वास्तव में अपने आप को खुशनसीब महसूस करती हूं, कि मुझे अरब फैशन वीक में शोस्टॉपर बनने वाली पहली भारतीय बॉलीवुड अभिनेता होना का सम्मान मिला है. इन्होंने जेनिफर लोपेज, एरियाना ग्रांडे, बेयॉन्से, मारिया केरी जैसे पॉप आइकन के साथ काम किया है. (Photo Credit- @urvashirautela/Instagram)