
बीजेपी सांसद और फिल्म एक्टर रवि किशन (File Photo)
रवि किशन (Ravi Kishan) ने पाकिस्तान (Pakistan) और नेपाल (Nepal) जैसे पड़ोसी देशों को भी ड्रग्स के लिए जिम्मेदार ठहराया था. रवि किशन के इस बयान के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने उन्हें Y+ सुरक्षा दी है.
रवि किशन के इस बयान के बाद सपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने उनके इस बयान का विरोध किया था और कहा कि ‘कुछ लोग जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं.’ अपने बयान में रवि किशन ने पाकिस्तान और नेपाल जैसे पड़ोसी देशों को भी ड्रग्स के लिए जिम्मेदार ठहराया था. रवि किशन के इस बयान के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने उन्हें Y+ सुरक्षा दी है. जिसे लेकर रवि किशन ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शुक्रिया किया है.
आदरणीय श्रद्धेय @myogiadityanath महाराज जी ।
पूजनीय महाराज जी , मेरी सुरक्षा को देखते हुए आपने जो y+ सुरक्षा मुझे उपलब्ध करवाई है इसके लिए मैं , मेरा परिवार तथा मेरे लोक-सभा क्षेत्र की जनता आपकी ऋणी हैं तथा आपका धन्यवाद् करती है मेरी आवाज़ हमेशा सदन मे गूंजती रहेगी 🙏— Ravi Kishan (@ravikishann) October 1, 2020
रवि किशन ने अपने ट्वीट में लिखा है- ‘आदरणीय श्रद्धेय योगी आदित्यनाथ महाराज जी. पूजनीय महाराज जी, मेरी सुरक्षा को देखते हुए आपने जो y+ सुरक्षा मुझे उपलब्ध करवाई है इसके लिए मैं, मेरा परिवार तथा मेरे लोक-सभा क्षेत्र की जनता आपकी ऋणी हैं तथा आपका धन्यवाद करती है. मेरी आवाज़ हमेशा सदन मे गूंजती रहेगी.’
काश यही सुरक्षा बेटीयो को भी मिल पाती
— James Choudhary (@JamesChoudhar12) October 1, 2020
कुछ सुरक्षा बेटियों के लिए भी कर दे @ravikishann जीगरीब को ना X Y Z सुरक्षा चाहिए, उन्हे बस कुछ समाज के हाईवान से सुरक्षा चाहिएजरा समझे माँ बेटियों का दर्द#RIPManishaValmiki
— R Ranjan स्वच्छता सिपाही- मिशन सही सोच स्वच्छ देश। (@MrRaviRanjan05) October 1, 2020
और जिस बच्ची के साथ हुआ हैं गैंग रेप उसकी भी सोचिए श्रीमान जी । ये आवाज़ भी उठाइए ।
— SANJAY KUDALWAL (@SanjayKudalwal) October 1, 2020
काश ऐसी ही सुरक्षा राज्य की बेटियों को भी मिलती रवि बाबू
— JAGDEEP NARAYAN (@NarayanJagdeep) October 1, 2020
हालांकि, रवि किशन को Y+ सुरक्षा देने पर अब राज्य की योगी सरकार सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई है. यूजर्स, रवि किशन के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए पूछ रहे हैं कि देश की ‘बेटियों’ को कब सुरक्षा दी जाएगी. एक यूजर ने लिखा है – ‘काश यही सुरक्षा देश की बेटियों को भी मिल पाती.’ वहीं एक ने लिखा- ‘कुछ सुरक्षा बेटियों के लिए भी कर दें रवि किशन जी. गरीब को ना X Y Z सुरक्षा चाहिए, उन्हें बस कुछ समाज के हैवान से सुरक्षा चाहिए. जरा समझें मां-बेटियों का दर्द.’