
लूडो का निर्देशन अनुराग बासू ने किया है.
निर्देशक अनुराग बासु (Anurag Basu) की आने वाली फिल्म ‘लूडो’ (Ludo Trailer) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में राजकुमार राव (Rajkummar Rao), अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor), जैसे कई सितारे हैं जिनकी अलग-अलग कहानियां एक-दूसरे से टकराने वाली हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
October 19, 2020, 2:48 PM IST
फिल्म में 4 अलग-अलग कहानियां चल रही हैं. एक कहानी में अभिषेक बच्चन एक बच्ची की किडनेपिंग करते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी कहानी में सान्या मल्होत्रा और आदित्य रॉय कपूर प्यार में पड़े हुए दिख रहे हैं. वहीं राजकुमार राव के पास उनकी पुरानी गर्लफ्रेंड लौटकर आती है और गोद में बच्चा लिए अपने पति को जेल तोड़कर निकालने की बात करती दिख रही है. चौथी कहानी में एक्टर रोहित सराफ कुछ अलग ही करते दिख रहे हैं. इन सारे किरदारों के बीच पंकज त्रिपाठी ही अपने ही अनोखे अंदाज में लोगों को गोली मारते दिख रहे हैं.
अनुराग बासू ‘जग्गा जासूस’ के फ्लॉप होने के बाद ये फिल्म ला रहे हैं जिसका ट्रेलर काफी दिलचस्प दिख रहा है. आप भी देखें फिल्म ‘लूडो’ का ट्रेलर.
‘लूडो’ में भले ही अलग-अलग कहानियां चल रही हैं लेकिन ये कहानियां एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं और इस क्राइम थ्रिलर कॉमेडी का ट्र्रेलर काफी उत्साह बढ़ा रहा है. अनुराग बासू की ये फिल्म नेटफिलिक्स पर 12 नवंबर को रिलीज होगी.