
भूपेश कुमार पांड्या (twitter.com/nsd_india/status/1308734110387433476)
‘विक्की डोनर’ और ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ फिल्म में काम कर चुके एक्टर भूपेश कुमार पांड्या (Bhupesh Kumar Pandya) का निधन हो गया है.
- News18Hindi
- Last Updated:
September 23, 2020, 9:24 PM IST
एनएसडी ने ट्वीट कर लिखा ”विख्यात रंगकर्मी भूपेश कुमार पांड्या (पूर्व छात्र एनएसडी 2001 बैच) के आकस्मिक निधन की खबर बेहद दुखद है. एनएसडी परिवार भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे.”
विख्यात रंगकर्मी भूपेश कुमार पांड्या ( पूर्व छात्र एनएसडी 2001 बैच ) के आकस्मिक निधन की खबर बेहद दुखद है एनएसडी परिवार भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है । ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे।#NSDfamily @nirupamakotru @MinOfCultureGoI pic.twitter.com/bTbI5TenE0
— National School of Drama (@nsd_india) September 23, 2020
एनएसडी के ट्वीट पर मनोज बाजपेयी ने लिखा, ”भगवान भूपेश पांड्या की आत्मा को शांति प्रदान करें.” हाल ही में आर्थिक मदद के लिए आगे आए थे मनोज बाजपेयी
हाल ही में कैंसर का इलाज करा रहे भूपेश पांड्या को आर्थिक मदद की जरूरत थी तो मनोज बाजपेयी आगे आए थे. मनोज ने एक लिंक शेयर करते हुए लिखा था, ”सभी से निवेदन है कि हमारे सहयोगी कलाकार भूपेश, जो कि एनएसडी से स्नातक हैं, उनकी मदद के लिए आगे आएं.”