
अनुष्का शर्मा इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं. (photo credit: instagram/@anushkasharma)
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम की जीत का जश्न मनाते हुए कोहली सहित टीम के सदस्यों की कुछ फोटो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने एक नोट भी लिखा है.
- News18Hindi
- Last Updated:
September 29, 2020, 10:08 AM IST
अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली की टीम की जीत का जश्न मनाते हुए कोहली सहित टीम के सदस्यों की कुछ फोटो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने एक नोट भी लिखा है. अनुष्का लिखती हैं- ”एक गर्भवती महिला के लिए यह बहुत ही रोमांचक खेल है. वाह क्या टीम है.” गौरतलब है कि हाल ही में अनुष्का शर्मा, कमेंट्री पैनल के सदस्य सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) के एक कमेंट के चलते सुर्खियों में आ गई थीं. एक्ट्रेस पर अपनी टिप्पणी के बाद गावस्कर विवादों में घिर गए थे और सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए थे.

(Photo credt: instagram/@anushkasharma)
दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच इस टूर्नामेंट का छठां मैच चल रहा था. इस दौरान विराट कोहली कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके और एक रन बनाकर ही आउट हो गए. विराट के आउट होते ही सुनील गावस्कर ने विराट की फॉर्म पर कमेंट करते हुए अनुष्का शर्मा पर विवादित टिप्पणी कर दी. जिसके अनुष्का शर्मा ने सुनील गावस्कर के कमेंट पर नाराजगी जाहिर की. एक्ट्रेस ने गावस्कर की टिप्पणी को अप्रिय बताते हुए सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा था.