
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है.
सुहाना खान (Suhana Khan) ने अपने रंग को लेकर सोशल मीडिया पर की गई अपमानजनक टिप्पणियों के स्क्रीनशॉट साझा किया.
- News18Hindi
- Last Updated:
September 30, 2020, 9:21 PM IST
उन्होंने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘अभी काफी कुछ चल रहा है और यह एक ऐसा मुद्दा है जिसे हमें सुलझाने की जरूरत है. यह केवल मुझ से संबंधित नहीं है, यह हर उस लड़की या लड़के से संबंधित है जो बिना किसी कारण के हीन भावना से ग्रसित होकर बड़े हुए हैं.’’
सुहाना ने अपने रंग को लेकर सोशल मीडिया पर की गई अपमानजनक टिप्पणियों के स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा, ‘‘ये कुछ टिप्पणी हैं जो मेरे रूप रंग को लेकर की गई हैं.’’ उन्होंने कहा कि भारतीय गेहुंआ रंग के होते हैं और कुछ लोगों द्वारा रंग को लेकर नफरत प्रदर्शित करना उनकी असुरक्षित प्रकृति को प्रदर्शित करता है.
उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं 12 वर्ष की थी तब पुरुषों और महिलाओं द्वारा मुझे मेरे रंग की वजह से बदसूरत कहा गया. इस तथ्य के अलावा कि ये वास्तव में वयस्क थे, दुख की बात यह है कि हम सभी भारतीय हैं जो हमें स्वत: ही गेहुंआ बनाता है..हां हमारा रंग थोड़ा अलग-अलग होता है, लेकिन आप स्वयं को ‘मेलेनिन’ से कितना भी दूर करने का प्रयास करें, इसमें सफल नहीं हो सकते. अपने लोगों से नफरत करने का केवल यही मतलब है कि आप असुरक्षित महसूस करते हैं.’’