
अमर वानखेड़े ने महाराष्ट्र सरकार से लाइव कॉन्सर्ट शुरू किए जाने की मांग की है.
वानखेड़े (Amar Wankhede) के पास कमाई का कोई दूसरा साधन नहीं होने के कारण वह यहां के कनॉट इलाके में एक सड़क पर निकले, ताकि लोगों को उनके जैसे कलाकारों की दुर्दशा समझ में आए.
लॉकडाउन लागू होने के कारण पूरे राज्य में लाइव संगीत कार्यक्रम और संगीत प्रदर्शनों पर प्रतिबंध लगा हुआ है. वानखेड़े के पास कमाई का कोई दूसरा साधन नहीं होने के कारण वह यहां के कनॉट इलाके में एक सड़क पर निकले, ताकि लोगों को उनके जैसे कलाकारों की दुर्दशा समझ में आए.
ये भी पढ़ेंः ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग के बीच घायल हुए आमिर खान, इस वजह से जारी रखा काम
उन्होंने कहा, “पिछले सात महीनों से लाइव शो और संगीत कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जा रहे हैं. बहुत से लोग अपनी आजीविका के लिए इस पेशे पर निर्भर हैं.” कलाकार ने कहा, ‘‘हमें सरकार से कोई प्रोत्साहन या सहायता नहीं चाहिए. हमें केवल अपने काम को फिर से शुरू करने की अनुमति चाहिए.’’ वानखेड़े ने कहा कि उन्हें यह भी पता चला है कि पुणे के एक कलाकार ने 10-15 दिन पहले आत्महत्या कर ली थी.ये भी पढ़ेंः Bigg Boss 14: इस BB कंटेस्टेंट ने रुबीना-अभिनव के झूठ से उठाया पर्दा! कपल को लेकर किया बड़ा खुलासा
उन्होंने कहा, “सरकार कई क्षेत्रों में गतिविधियों को फिर से शुरू करने के लिए मानक संचालन प्रक्रियाएं (एसओपी) बना रही है. अगर हमें अपने काम को फिर से शुरू करने की अनुमति दी जाती है तो हम इसके सभी मानदंडों का पालन करेंगे और सभी सावधानियां बरतेंगे.’’ वानखेड़े ने लोगों से उनके जैसे कलाकारों को बचाने के लिए एक ऑनलाइन अभियान चलाने की भी अपील की. वानखेड़े ने कहा, “हमें अगले महीने से काम फिर से शुरू करने की अनुमति मिलने की उम्मीद है, अन्यथा हमें अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करना होगा.”