
राम गोपाल वर्मा.
‘दिशा एनकाउंटर (Disha Encounter)’ फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की याचिका पर कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. याचिकाकर्ता के वकील एम ए के मुखीद ने कहा कि वे सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) का रुख करेंगे और यहां एक दीवानी अदालत में भी वाद दायर करेंगे.
- News18Hindi
- Last Updated:
October 10, 2020, 8:38 PM IST
फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) द्वारा यह फिल्म बनाई गई है. उन्होंने इस साल की शुरुआत में अपने इस फैसले के बारे में घोषणा की थी कि वह पशु चिकित्सिका से रेप और उसकी हत्या की घटना पर एक फिल्म बनाएंगे.
चिकित्सिका का शव पिछले साल 28 नवंबर की सुबह यहां शादनगर में मिला था. इसके एक दिन पहले वह लापता हो गई थी. महिला से रेप, उसकी गला घोंट कर हत्या करने और बाद में शव को जलाने के आरोप में चार ट्रक चालकों को 29 नवंबर को अरेस्ट किया गया था. हालांकि, बाद में पुलिस के साथ कथित मुठभेड़ में चारों आरोपी मारे गए थे.
अदालत ने शुक्रवार को याचिका पर अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि याचिकाकर्ता को अभी फिल्म निर्माता के खिलाफ अपने पास उपलब्ध उपायों का उपयोग करने की जरूरत है. संपर्क किए जाने पर याचिकाकर्ता के वकील एम ए के मुखीद ने कहा कि वे सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगे और यहां एक दीवानी अदालत में भी वाद दायर करेंगे.
याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में तेलंगाना सरकार, साइबराबाद पुलिस आयुक्त और शादनगर के थाना प्रभारी, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी), आरजीवी फिल्म फैक्टरी तथा राम गोपाल वर्मा को प्रतिवादी बनाया है. वर्मा सोशल मीडिया मंचों पर पहले ही ‘दिशा एनकाउंटर’ फिल्म का ट्रेलर जारी कर चुके हैं.
फिल्म का दो हफ्ते पहले ट्रेलर जारी किए जाने के बाद से इसे 29 लाख लोगों ने देखा है. ‘प्रोमो’ के मुताबिक फिल्म 26 नवंबर को रिलीज होगी. मृतका के पिता ने आरोप लगाया है कि वर्मा ने यह फिल्म उनकी सहमति के बगैर बनाई है. उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माता पैसा कमाने के लिए उनके परिवार के सम्मान को ठेस पहुंचा रहे हैं और उन्होंने सरकार से और वर्मा से भी फिल्म का ट्रेलर यूट्यब से फौरन हटाने का अनुरोध किया है.