
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर
पूछताछ में श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने कुबूल किया है कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Drugs) ड्रग्स लेते थे. इस बात के सामने आने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने भी मामले पर प्रतिक्रिया दी है.
- News18Hindi
- Last Updated:
September 27, 2020, 9:39 AM IST
स्वरा भास्कर ने एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के लिए न्याय मांग रहे लोगों पर निशाना साधा है. ट्वीट में स्वरा लिखती हैं- ‘खुश #justiceforSushantSinghRajput ब्रिगेड? बस या अभी और भद्द पिटवानी है बेचारे सुशांत की.’
हालांकि, अपने इस ट्वीट के बाद स्वरा भास्कर एक बार फिर ट्विटर यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं. कई लोग एक्ट्रेस के इस ट्वीट पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने तो इस बात पर तक आशंका जता दी कि सारा, श्रद्धा और दीपिका के बाद अगला नंबर उनका भी हो सकता है.ये भी पढ़ेंः प्राची देसाई से अभिषेक बच्चन के ज्यादा फॉलोअर देख बोला यूजर- ‘ये नेपोटिज्म का परिणाम है’, एक्टर ने दिया मुंहतोड़ जवाब
बता दें, इससे पहले स्वरा भास्कर ने रिया चक्रवर्ती का भी समर्थन किया था. एक्ट्रेस ने रिया के सपोर्ट में लिखा था- ‘नेपोटिज्म को लेकर शुरू हुई डिबेट अचानक से सुशांत के पिता द्वारा पटना में दर्ज कराई एफआईआर के बाद सबका ध्यान रिया चक्रवर्ती पर चला गया. बिना दोष साबित हुए मीडिया ट्रायल और फेक केंपेन के जरिए ये डिक्लेयर कर दिया गया कि ये मर्डर था और रिया मर्डरर है. जहां इस बात का कोई सबूत नहीं है कि ये मर्डर है, वहीं ऐसे सबूत सामने आ रहे हैं कि सुशांत का परिवार झूठ बोल रहा है.’