
अनुष्का शर्मा ने सुनील गावस्कर की कमेंट्री पर प्रतिक्रिया दी है.
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) की टिप्पणी को लेकर उन पर निशाना साधा है और कमेंट्री (Sunil Gavaskar Comment On Anushka Sharma) में खुद पर की गई टिप्पणी पर नाराजगी जताई है.
- News18Hindi
- Last Updated:
September 25, 2020, 7:50 PM IST
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) की टिप्पणी को लेकर उन पर निशाना साधा है और कमेंट्री (Sunil Gavaskar Comment On Anushka Sharma) में खुद पर की गई टिप्पणी पर नाराजगी जताई है. दरअसल कमेंट्री के दौरान गावस्कर विराट कोहली की खराब फॉर्म पर कमेंट करते हुए कहते हैं- ‘इन्होंने लॉकडाउन में तो बस अनुष्का की गेंदों की प्रैक्टिस की है.’ जिस पर अब बवाल मचा हुआ है. इसी पर अब अनुष्का शर्मा ने प्रतिक्रिया दी है.
ये भी पढ़ेंः Bigg Boss 14 को फिर होस्ट करने के लिए आखिर क्यों तैयार हुए सलमान खान? खुद बताई वजह
अनुष्का शर्मा ने अपने पोस्ट में लिखा है- ‘मिस्टर गावस्कर, आपका मैसेज काफी विचलित करने वाला तथ्य है, लेकिन मैं आपको यह समझाना पसंद करूंगी कि आपने एक पत्नी पर उसके पति के प्रदर्शन को लेकर उस पर आरोप लगाने के बारे में क्यों सोचा? मुझे यकीन है कि पिछले कुछ वर्षों में आपने खेल पर टिप्पणी करते हुए हर क्रिकेटर के निजी जीवन का सम्मान किया है. क्या आपको नहीं लगता कि आपको मेरे और हमारे लिए समान सम्मान होना चाहिए?’

(photo credit: instagram/@anushkasharma)
अनुष्का आगे लिखती हैं- ‘मुझे यकीन है कि कल रात मेरे पति के प्रदर्शन पर टिप्पणी करने के लिए आपके दिमाग में कई अन्य शब्द और वाक्य हो सकते थे. या फिर आपको यह सही लगता है कि इन सबमें आप मेरे नाम का इस्तेमाल करें? यह 2020 है और चीजें मेरे लिए अभी भी नहीं बदली हैं. कब मुझे क्रिकेट में घसीटना और मुझ पर इस तरह की टिप्पणी करना बंद किया जाएगा. रिस्पेक्टेड मिस्टर गावस्कर, आप एक लेजेंड हैं, जिनका नाम इस खेल में जेंटलमैन के तौर पर लिया जाता है. मैं बस आपको बताना चाहती थी, कि जब आपने ये कहा तो मुझे कैसा महसूस हुआ.’