
श्वेता सिंह कीर्ति अपने भाई सुशांत के साथ (Photo Credit: twitter/@shwetasinghkirti)
सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) आए दिन एक्टर की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. अब श्वेता ने सुशांत की याद में उनकी बचपन की अनदेखी तस्वीर शेयर की हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
September 27, 2020, 3:24 PM IST
श्वेता सिंह कीर्ति ने फोटो शेयर कर बताया है कि उनका रिश्ता सुशांत के साथ कैसा था. सुशांत की आंखों को लेकर श्वेता ने फोटो कैप्शन में लिखा, ”वो चमचमाती आंखें…उसके अंदर की पवित्रता का प्रतिबिंब है.”. श्वेता की इस पोस्ट पर एक्टर की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने भी कमेंट किया है. अंकिता ने कमेंट सेक्शन में दिल की इमोजी बनाई है.
सुशांत का शव 14 जून को उनके फ्लैट में मिला था
गौरतलब है कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का शव बीते 14 जून को मुंबई के बांद्रा इलाके स्थित उनके फ्लैट में मिला था. पिछले महीने पिता केके सिंह ने पटना के राजीवनगर थाने में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के खिलाफ केस दर्ज करवाया था. उन्होंने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने और उनके पैसे का गबन करने का आरोप लगाया था. वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने राजपूत के पिता द्वारा पटना में रिया एवं अन्य के खिलाफ दर्ज कराई गई प्राथमिकी को सीबीआई को ट्रांसफर किए जाने के फैसले को बरकरार रखा था.