
रिया चक्रवर्ती को लेकर बोलीं स्वरा भास्कर (Photo Credit- reallyswara-Instagram/ Viral Bhayani)
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी मामले को लेकर एक ट्वीट किया है. जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को रिहा करने की मांग उठाई है.
दरअसल, एम्स की रिपोर्ट सामने आने के बाद कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने रिया चक्रवर्ती को रिहा करने की मांग की थी. अधीर रंजन चौधरी ने अपने ट्वीट में लिखा था- ‘हम सब ही सुशांत सिंह राजपूत के निधन से दुखी हैं. लेकिन, एक महिला को आरोपी के रूप में फंसा कर उन्हें (सुशांत) सम्मानित नहीं किया जा सकता. मैंने पहले ही कहा था कि रिया बेकसरू हैं. उन्हें और अधिक प्रताड़ित किये बिना रिहा किया जाना चाहिए. वह राजनीतिक साजिश का शिकार हुई हैं.’
Well done sir! 👏🏽👏🏽👏🏽👏🏽👏🏽 #ReleaseRheaChakraborty https://t.co/a5J7IbQgZM
— Swara Bhasker (@ReallySwara) October 4, 2020
ऐसे में स्वरा भास्कर ने भी कांग्रेस नेता की बात का समर्थन किया और अपने ट्वीट में लिखा- “वेल डन सर. रिया चक्रवर्ती को रिहा किया जाए.” स्वरा भास्कर के इस ट्वीट के बाद अब सोशल मीडिया यूजर्स भी अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं. जहां कुछ ने स्वरा भास्कर की मांग का समर्थन किया है तो वहीं कई ने इसे लेकर उन्हें ही ट्रोल करना शुरू कर दिया है.