
श्वेता सिंह कीर्ति अपने भाई सुशांत के साथ (Photo Credit: twitter/@shwetasinghkirti)
एम्स की रिपोर्ट के बाद एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
सुशांत की एक फोटो शेयर करते हुए श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”हम जीतेंगे.” बता दें कि श्वेता सिंह कीर्ति लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपने भाई को इंसाफ दिलाने के लिए गुहार लगाती रही हैं.
We Will Win! 🔱 pic.twitter.com/LZSrqEpBGC
— Shweta Singh Kirti (@shwetasinghkirt) October 3, 2020
सीबीआई ने इस पूरी घटना की तहकीकात करने के लिए दिल्ली एम्स की मदद ली थी. एम्स की जांच पूरी हो चुकी है और डॉक्टरों के पैनल ने अपनी रिपोर्ट सीबीआई को सौंप दी है. बताया जा रहा है कि सीबीआई इस रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई शुरू करने जा रही है. सूत्रों ने बताया कि सीबीआई सुशांत सिंह राजपूत की मौत का एंगल आत्महत्या पर रख सकती है और उसके मुताबिक आगे जांच कर सकती है. फांसी के कारण सांस रुकने से हुई थी मौत
सूत्रों के मुताबिक एम्स के पैनल ने मुंबई के कूपर अस्पताल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर अपनी सहमति जाहिर की है. कूपर अस्पताल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया था कि सुशांत की मौत फांसी लगाने के कारण सांस रुकने से हुई थी. सूत्र बता रहे हैं कि परिस्थितिजन्य साक्ष्य से भी लगता है कि अभिनेता ने आत्महत्या की है, उनकी हत्या नहीं हुई है.