
फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा. (Photo: ANI)
फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा (Simone Khambata) बॉलीवुड में ड्रग्स के कथित गठजोड़ की जांच में शामिल होने के लिए गुरुवार सुबह मुम्बई के कोलाबा स्थित एनसीबी (NCB) के गेस्ट हाउस पहुंचीं.
- News18Hindi
- Last Updated:
September 24, 2020, 8:07 PM IST
अधिकारी ने बताया कि वह सुबह करीब साढ़े नौ बजे दक्षिण मुम्बई के कोलाबा स्थित एनसीबी के गेस्ट हाउस पहुंचीं. उन्होंने बताया कि खंबाटा के अलावा एनसीबी ने एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh), ‘टैलेंट मैनेजर’ श्रुति मोदी (Shruti Modi) को भी गुरुवार को जांच टीम के समक्ष पेशी के लिए समन भेजा है.
रकुल प्रीत सिंह ने अपने आधिकारिक बयान में कहा था कि उन्हें ‘मुम्बई या हैदराबाद में अभी तक कथित समन नहीं मिला है’. एनसीबी अधिकारियों ने हालांकि कहा कि एक्ट्रेस को समन जारी किया गया है. अधिकारी ने कहा कि उनसे विभिन्न मंचों के जरिए सम्पर्क करने की कोशिश की गई लेकिन अभी तक उनसे कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि एनसीबी द्वारा पहले जिन लोगों से पूछताछ की गई, उनकी व्हाट्सएप चैट में ड्रग्स को लेकर हुई बातचीत के संकेत मिले हैं.
एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में ड्रग्स का ‘एंगल’ सामने आने के बाद एनसीबी ने जांच शुरू की थी और फिर जांच का दायरा बढ़ाते हुए मुम्बई फिल्म जगत की ‘ए श्रेणी’ की हस्तियों को जांच में शामिल होने को कहा गया है. राजपूत (24) बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में 14 जून को मृत मिले थे.
रिया ने लिया था रकुल प्रीत सिंह और सारा अली खान का नाम
एनसीबी कथित तौर पर ड्रग्स खरीदने और उनका इस्तेमाल करने के लिए एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. एनसीबी सूत्रों ने बताया कि रिया ने अपने बयान में एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और सारा अली खान का जिक्र किया था. एनसीबी ने बुधवार को एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह और अन्य कुछ लोगों को पूछताछ के लिए समन जारी किया था.