
सुशांत सिंह राजपूत
रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के वकील (Lawyer) सतीश मानेशिंदे (Satish Maneshinde) ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के मर्डर के दावों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
- News18Hindi
- Last Updated:
September 26, 2020, 4:12 PM IST
रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानेशिंदे ने का मानना है कि सुशांत की मौत को लेकर सिर्फ एक तस्वीर के जरिए इस फैसले पर आ जाना बेहद खतरनाक ट्रेंड है. उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में ये भी सुझाव दिया है कि जांच को निष्पक्ष बनाए रखने के लिए सीबीआई को नया मेडिकल बोर्ड भी तैयार करना चाहिए.
सतीश मानेशिंदे का ये कहना है कि ‘AIIMS के डॉक्टर के द्वारा, जो डॉक्टर गुप्ता की टीम में हैं, सुशांत केस में 200 परसेंट के निर्णय पर आज जाना, वो भी एक तस्वीर के आधार पर, बेहद खतरनाक ट्रेंड है. जांच प्रक्रिया को निष्पक्ष और इस तरह के अनुमानों से दूर रखने के लिए सीबीआई को एक मेडिकल बोर्ड तैयार करना चाहिए. बिहार चुनाव के पहले एजेंसीज को प्रेशर किया जा रहा है कि वो पहले से सामने आ चुके परिणाम की एक बार फिर से जांच. हमने डीडी पांडे का वीआरएस भी देखा है. ऐसे कम दोबारा दोहराए जाने नहीं चाहिए’.
बता दे कि बीते शुक्रवार को सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह ने कहा था कि ‘सुशांत केस में सीबीआई के ढ़ीले रवैये से परिवार झुंझलाया हुआ है. उन्होंने कहा कि थी इस केस में सीबीआई ने अभी तक AIIMS की टीम से बात नहीं की है, जबकि उन्हें इसी टीम के एक डॉक्टर ने सुशांत के शरीर पर मिले निशानों की तस्वीर देखकर कहा था कि ये 200 परसेंट गला दबाकर हुई मौत है, अत्महत्या नहीं है’.