
सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग केस में रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया है. (File Photo)
करणी सेना के नेता सुरजीत सिंह राठौर (Surjeet Singh Rathore) ने नया दावा किया है कि 13 जून की रात को रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty), सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के घर पर गई थीं और दोनों की मुलाकात भी हुई थी.
करणी सेना के नेता सुरजीत सिंह राठौर (Surjeet Singh Rathore) ने हाल ही में एक निजी टीवी से बातचीत में ये दावा किया है. सुरजीत से जब ये सवाल किया गया कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के 3.5 महीने बाद वो ये खुलासा क्यों कर रहे हैं? उन्होंने इस बात को अब तक जांच अधिकारियों को क्यों नहीं बताया? इसपर उन्होंने जवाब दिया कि सीबीआई ने उनसे संपर्क नहीं किया. उन्होंने कहा कि इस बात को उन्होंने पहले भी कहा था, लेकिन मीडिया ने उनके इस बयान पर ध्यान ही नहीं दिया.
सुरजीत सिंह राठौर वहीं शख्स हैं, जिन्होंने रिया को कूपर हॉस्पिटल की मॉर्चुरी विजिट करवाने में मदद की थी. उन्होंने बताया था कि सुशांत के चेहरा देखने के बाद रिया ने उनके सीने पर हाथ रखा और कहा था- ‘सॉरी बाबू’.
सुरजीत से पहले भाजपा नेता और एडवोकेट विवेकानंद गुप्ता ने एक चश्मदीद के हवाले से दावा किया था कि सुशांत की मौत से ठीक एक दिन पहले यानी 13 जून को रिया उनसे (सुशांत) मिली थीं. रिया उस रात 2 से 3 बजे के आसपास सुशांत से मिली थीं.
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत मौत केस में मंगलवार को बड़ी बात सामने आई थी. केस की जांच कर रही सीबीआई (CBI) को सोमवार को एम्स ने सुशांत के विसरा की जांच रिपोर्ट सौंप दी थी. एम्सने रिपोर्ट में यह बात कही है कि सुशांत के विसरा में किसी तरह के जहर का कोई सबूत नहीं मिला है. हालांकि एम्स की रिपोर्ट में कई ऐसे तथ्य हैं, जो यह भी संकेत कर रहे हैं कि सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या साधारण खुदकुशी नहीं थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि गले का लिगेचर मार्क सामान्य खुदकुशी की तरह नहीं है.