
सुहाना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
सुहाना खान (Suhana Khan) ने सोशल मीडिया (Social Media) पर एक पोस्ट साझा की, जिसके जरिए उन्होंने रंग को लेकर मजाक बनाने वाले लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया है.
- News18Hindi
- Last Updated:
September 30, 2020, 7:47 AM IST
सुहाना खान (Suhana Khan) ने सोशल मीडिया (Social Media) पर एक पोस्ट साझा की, जिसके जरिए उन्होंने रंग को लेकर मजाक बनाने वाले लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. सुहाना ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट के जरिए अपनी एक तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने कुछ कमेंट्स भी साझा किए हैं जो लोगों ने उनके पोस्ट पर किए हैं.
इन कमेंट्स को साझा करने से पहले सुहाना ने लिखा, ‘अभी बहुत कुछ चला रहा है और यह उन मुद्दों में से एक है जिन्हें हमें ठीक करने की जरूरत है. यह सिर्फ मेरे बारे में नहीं है, यह हर युवा लड़की/लड़के के बारे में है जो बिना किसी कारण के हीन भावना के साथ बड़ा होता है. जब मैं 12 साल की थी तब मुझे लोगों द्वारा बताया गया कि मैं अपनी स्किन के कारण बदसूरत हूं. ये टिप्पणी भारत के लोग करते हैं जबकि हम सभी भारतीय मुख्य रूप से ब्राउन कलर के ही होते हैं. आप मेलेनिन से खुद को दूर करने की कितनी कोशिश करते हैं लेकिन कर नहीं सकते. अपने ही लोगों से नफरत करने का मतलब है कि आप दर्द में हैं. मुझे दुख है कि अगर सोशल मीडिया इंडियन मैचमेकिंग या यहां तक कि आपकी खुद की फैमिली ने भी आपको आश्वस्त किया है कि अगर आप 5’7 और आपका कलर साफ नहीं है तो आप सुंदर नहीं हैं. मैं 5’3 की हूं और ब्राउन कलर की हूं. इसके बाद भी मैं खुश हूं और आपको भी होना चाहिए.’ उन्होंने कई कमेंट्स के स्क्रीन शॉट्स भी शेयर किए हैं. कमेंट्स को शेयर करने से पहले उन्होंने लिखा- ‘ये उन सभी लोगों के लिए है जो हिंदी नहीं बोलते हैं, मैंने सोचा उन्हें कुछ बता दूं. ब्लैक कलर को हिंदी में काला कहते हैं. काली शब्द का इस्तेमाल एक महिला के बारे में बताने के लिए किया जाता है जो डार्क कलर की हैं.
आपको बता दें कि सुहाना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं, जिनके जरिए वो खबरों में बनीं रहती हैं.