
सुहाना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. फोटो साभार- @suhanakhan2/Instagram
सुहाना खान (Suhana Khan) का ग्लैमरस अंदाज सोशल मीडिया (Social Media) यूजर्स को भा रहा है. सुहाना की इस तस्वीर पर फैंस काफी कमेंट कर रहे हैं.
सुहाना खान (Suhana Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम उकाउंट पर एक फोटो पोस्ट किया है. इस तस्वीर में सुहाना खान (Suhana Khan Photo) ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं. तस्वीर में सुहाना खान ने ब्लैक कलर का क्रॉप टॉप पहना हुआ है, इसके साथ उन्होंने डेनिम शॉर्ट्स पहने हुए हैं. फोटो में अपने बालों को संवारती नजर आ रही हैं.
सुहाना की इस पोस्ट पर उनके दोस्त और फैन्स जमकर कॉमेंट कर रहे हैं. सुहाना की कजन आलिया छिब्बा ने फोटो पर रिएक्ट किया है. वहीं, गौरी खान की दोस्त भावना पांडे ने भी सुहाना की फोटो पर हार्ट इमोजी शेयर किया है. आपको बता दें कि शाहरुख खान की बेटी अपने ग्लैमरस स्टाइल और ड्रेसिंग सेंस को लेकर काफी जानी जाती हैं. सुहाना खान अमेरिका में पढ़ाई कर रही थीं, लेकिन कोरोनावायरस की वजह से इन दिनों वह मुंबई में अपने परिवार के साथ हैं. सुहाना खान के बॉलीवुड करियर को लेकर खुद शाहरुख खान ने कहा था कि वह अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद ही फिल्मी दुनिया में कदम रख सकती हैं.