
सोनू सूद ने 4 महीने की शूटिंग के बाद मणिकर्णिका फिल्म छोड़ दी थी.
सोनू सूद (Sonu Sood) ने हाल ही में पहली बार कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अभिनीत फिल्म मणिकर्णिका (Manikarnika: The Queen of Jhansi) छोड़ने की वजह के बारे में बात की और बताया कि आखिर उन्होंने क्यों ये फिल्म छोड़ दी.
- News18Hindi
- Last Updated:
September 22, 2020, 11:20 PM IST
ये पूछे जाने पर कि उन्होंने शूटिंग करने के बाद ये फिल्म क्यों छोड़ी पर उन्होंने कहा- ‘कंगना रनौत कई सालों से मेरी दोस्त रही हैं और मैं उन्हें हर्ट नहीं करना चाहता. लेकिन, अगर मणिकर्णिका छोड़ने के बारे में बात करें तो मैं कहना चाहूंगा कि मैंने फिल्म का काफी हिस्सा शूट कर लिया था. मैंने अपने डायरेक्टर से पूछा कि क्या हमें फिर शूटिंग करनी चाहिए. इस पर डायरेक्टर ने कहा कि उन्हें एक मेल मिला है, जिसमें कहा गया है कि अब वे इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं.’
ये भी पढ़ेंः मीटू आरोपी अनुराग कश्यप 11 साल तक रहे यौन शोषण के शिकार, दो शादियां असफल रहीं
सोनू सूद आगे कहते हैं- ‘इस बारे में जब मैंने कंगना से बात की तो उन्होंने कहा कि वो इस फिल्म को डायरेक्ट करना चाहती हैं और वह चाहती हैं कि इसमें मैं उन्हें सपोर्ट करूं. मैंने उनसे कहा कि हमें निर्देशक से बात करनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने फिल्म के लिए काफी मेहनत की है. लेकिन, कंगना ने मेरी बात नहीं मानी और कहा कि वह खुद फिल्म को डायरेक्ट करना चाहती हैं. फिर मैंने फिल्म के सीन देखे तो पता चला कि मेरे 80 प्रतिशत सीन काट दिए गए हैं. जिन सीन्स को मैंने नैरेट किया था, वो फिल्म से हटा दिए गए हैं.’
ये भी पढ़ेंः बॉलीवुड के बारे में टीवी समाचार चैनलों पर निगेटिव धारणा बनाई गई: अनुभव सिन्हा
‘इस बारे में मैंने कंगना से बात की तो उन्होंने कहा कि वह फिल्म को अलग अंदाज में शूट करना चाहती हैं. इस पर मैंने कंगना से कहा कि तुम मेरी दोस्त हो, लेकिन तुम मुझे जिस अंदाज में शूट करने के लिए कह रही हो, उसमें मैं कंफर्टेबल नहीं हूं. जो पिछली स्क्रिप्ट थी, मैंने उस कहानी और डायरेक्टर के लिए हामी भरी थी. इसलिए मैं ये फिल्म अब छोड़ना चाहता हूं. मैंने फिल्म को 4 महीने दिए थे. इसलिए इसे छोड़ने पर मुझे काफी दुख भी हुआ था.’