पश्चिम बंगाल के रानाघाट रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर वायरल हुईं रानू रातों रात लाइमलाइट में आ गईं. स्टेशन के प्लेटफार्म पर लता मंगकेशकर का गीत गाकर एक स्टार बन गईं. इसके बाद तो रानू क्या कर रही हैं, उसने क्या पहना है, वह क्या गा रही है … उसकी हर खबर रखी जाने लगी! रानू भी बॉलीवुड में चली गईं. पिछले साल, कोलकाता और दुर्गा पूजा के दौरान रानू का सुपरहिट गाना तेरी मेरी कहानी बजता ही रहा! जलसा, मजलिस, रियलिटी शो हर ओर रानू मंडल छा गईं! लेकिन एक ही साल में अब वो कहां हैं बहुत कम लोगों को पता है.