
हुमा कुरैशी, साकिब सलीम.
पायल घोष (Payal Ghosh) के आरोपों पर हाल ही में हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) ने प्रतिक्रिया दी थी. वहीं अब हुमा कुरैशी के भाई और बॉलीवुड एक्टर साकिब सलीम (Saqib Saleem) ने भी इस पूरे मामले पर गुस्सा जाहिर किया है.
- News18Hindi
- Last Updated:
September 25, 2020, 11:34 AM IST
एक्टर ने हाल ही में Bollywood Hungama को दिए इंटरव्यू में हुमा कुरैशी पर लगे आरोपों को गलत ठहराया है. एक्टर ने कहा- ‘क्या बुरा लगता है जब कोई आपकी बहन के बारे में गलत बातें कहता है? 100 प्रतिशत. मेरी बहन मेरा जीवन है, मेरा गर्व है. अगर किसी ने उसके बारे में कुछ भी कहा, तो मुझे बहुत बुरा लगेगा. मुझे खुद में बहुत कमजोर महसूस होता है, जब कोई भी किसी के भी बारे में आधारहीन बातें करता है.’
ये भी पढ़ेंः पायल घोष ने जताई हत्या की आशंका! ‘मैं छत से लटकी हुई पाई गई तो याद रखें मैंने आत्महत्या नहीं की’
उन्होंने आगे कहा, “लेकिन मैं क्या कर सकता हूं? एक भाई के रूप में मैं कह रहा हूं, मैं क्या कर सकता हूं? मुझे किससे लड़ना चाहिए? मैं क्या कहूं? अब मैंने खुद से कहा है कि मैं इस बाहरी दुनिया का हिस्सा नहीं बनना चाहता. ट्विटर और सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अप्रासंगिक हैं. अगर मैं अपनी बहन, अपने माता-पिता को वास्तविक जीवन में खुश रख सकता हूं, तो मैं खुश हूं.”
वहीं पायल घोष के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए हुमा कुरैशी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था. जिसमें उन्होंने लिखा- ‘अनुराग और मैंने आखिरी बार 2012-13 में एक साथ काम किया था और वह एक प्यारे दोस्त और एक बेहद प्रतिभाशाली निर्देशक हैं. मेरे व्यक्तिगत अनुभव में उन्होंने न तो मेरे साथ और न ही किसी और के साथ दुर्व्यवहार किया है. हालांकि, जो कोई भी दुर्व्यवहार करने का दावा करता है. इसकी रिपोर्ट अधिकारियों, पुलिस और न्यायपालिका को दें.’