
खाली-पीली निर्देशक मकबूल खान की फिल्म है.
मल्टीप्लेक्सों पर बड़े प्रोड्यूसर्स और सितारों की फिल्में दादागिरी करती हैं. कंटेंट सिनेमा, छोटे बजट या गैर सितारा फिल्मों को चुनिंदा शो पाने के लिए तक कड़ा संघर्ष करना पड़ता था. लेकिन अब…
बहुत हुआ सम्मान
कलाकारः संजय मिश्रा, राघव जुयाल, अभिषेक चौहान
प्लेटफॉर्मः डिज्नी+हॉटस्टारदेश के नागरिक सत्ता और व्यवस्था का आजादी के बाद से आज तक सम्मान करते आए मगर बदले में क्या मिला. यह फिल्म क्रांति की बात करती है. मगर कॉमिक अंदाज में. संजय मिश्रा क्रांति का झंडा उठाए हैं. यहां लोग उन्हें पागल समझते हैं. बक** बाबा के रोल में वह खरी-खरी बातें कहते हैं. वह समझाते हैं कि पूंजीवादी व्यवस्था, उपभोक्तावाद, भ्रष्ट नेता और ढोंगी बाबा मिल कर कैसे जनता को कैसे उल्लू बना रहे हैं, यह समझने का समय आ गया है. वाराणसी की एक यूनिवर्सिटी के दो नाकाबिल इंजीनियरिंग छात्रों के बहाने कही गई इस कहानी में आपको अपना समय दिखेगा. निर्देशक आशीष एस. शुक्ला ने कई बातें अंडरटोन रखी हैं. यह जरूर है कि कुछ लोगों को फिल्म में कई जगह इस्तेमाल भाषा से आपत्ति हो सकती है मगर एक तर्क यह भी है कि आज आदमी गली के बगैर कुछ समझता भी तो नहीं है. आप उम्र और दिमाग से एडल्ट हैं, देश-समाज के बारे में सोचते हैं तो यह फिल्म आपके लिए है.
सीरियस मैन
कलाकारः नवाजुद्दीन सिद्दिकी, अक्षत दास, इंदिरा तिवारी
प्लेटफॉर्मः नेटफ्लिक्स
यह एक महत्वाकांक्षी पिता की कहानी है, जो दलित है. उसने जीवन में जो देखा सहा, उससे बेटे को बचाना चाहता है. अतः वह नन्हें बेटे को सिखा-पढ़ा कर एक जीनयस के तौर पर दुनिया के सामने पेश करता है. लेकिन धीरे-धीरे हालात उसके काबू से बाहर हो जाते हैं. यह फिल्म दलितों की बात एक अलग अंदाज में उठाती है. ऐसा दलित किरदार और कहानी पहले आपने नहीं देखी होगी. निर्देशक सुधीर मिश्रा की इस फिल्म में व्यंग्य है. फिल्म जोसफ मनु के अंग्रेजी में इसी नाम आए उपन्यास पर बनी है. यह फिल्म उनको एंटरटेन करेगी जो अर्थपूर्ण फिल्में देखना पसंद करते हैं. नवाजुद्दीन सिद्दिकी का काम बहुत बढ़िया और चाइल्ड आर्टिस्ट अक्षत दास की अदाकारी भी असर छोड़ती है. दोनों की ट्यनिंग और टाइमिंग अच्छी है. ऐसी फिल्में देख कर लगता है कि हिंदी का सिनेमा सोच के स्तर पर भी आगे बढ़ रहा है.
खाली पीली
कलाकारः ईशान खट्टर, अनन्या पांडे
प्लेटफॉर्मः जी प्लेक्स (टिकट 299 रुपये)
दो-दो फ्लॉप फिल्में कर चुके ईशान खट्टर और अनन्या पांडे निर्देशक मकबूल खान की फिल्म में भी निराश करते हैं. यह कहानी ही अपने समय की नहीं लगती. साथ ही कुछ अतार्किक बातें भी हैं. दस साल का बच्चा अपने पिता से सुनार की दुकान में डकैती डलवाता है और पुलिस आने पर भाग कर मुंबई पहुंचता है. वहां उसे हमउम्र लड़की मिलती है जिसे कहीं से उठा कर कमाठीपुरा लाया गया है. दोस्ती के बाद दोनों बिछड़ते है. बड़े होने पर मिलते हैं. लड़का टैक्सी ड्राइवर है. लड़की कोठे से भागी है. गुंडे दोनों के पीछे हैं. बॉलीवुड का यह बासी लव स्टोरी फार्मूला है. फिल्म पर न निर्देशक की पकड़ है और न ऐक्टरों में दम. इसे देखने के लिए आपको जी प्लेक्स पर अनिवार्य रूप से 299 रुपये चुकाने पड़ेंगे. युवाओं के लिए भी इसमें कोई आकर्षण नहीं है. आप हार्डकोर बॉलीवुड फैन हैं और चालू-मसालेदार-अतार्किक फिल्में आपको एंटरटेन करती हैं तभी इसे देखें.