21 दिन पहले
अहसान खान और असलम खान अपनी बहन फरीदा (जो पहले यूएस में रहती थीं) के साथ रहते थे। इसलिए दिलीप कुमार और सायरा को कोरोना संक्रमण का खतरा नहीं था। (फाइल फोटो में दिलीप साहब के साथ परिजन)
- सायरा ने बताया कि जब अमिताभ बच्चन कोरोना संक्रमण के कारण हॉस्पिटल में थे, तब भी दिलीप साहब को नहीं बताया था
- सायरा कहती हैं कि हमने सोचा था कि साहब के भाई जल्द ही ठीक हो जाएंगे क्योंकि वे 2 हफ्ते से ज्यादा समय से हॉस्पिटल में थे
13 दिन के अंदर दिलीप कुमार के दो छोटे भाई कोरोना महामारी का शिकार हो गए। त्रासदी देखिए, इस बात से दिलीप कुमार अब तक अनजान हैं। वजह भी सही है कि 97 साल की उम्र वाले दिलीप साहब को इस तरह की खबरें देकर परेशान नहीं किया जा सकता। यह बात खुद सायरा बानो ने कुबूल की है। इतना ही नहीं सायरा ने बताया कि जब अमिताभ बच्चन कोरोना संक्रमण के कारण हॉस्पिटल में थे, तब भी दिलीप साहब को नहीं बताया था, क्योंकि बिग बी को वे बहुत पसंद करते हैं।

भतीजों ने किया सुपुर्दे खाक
एहसान खान के फ्यूनरल के बारे में सायरा बानो ने बताया कि साहब के भतीजे इमरान और अयूब ने उन्हें सुपुर्दे-खाक किया। सायरा कहती हैं कि हमने सोचा था कि वे जल्द ही ठीक हो जाएंगे क्योंकि 15 अगस्त के बाद से वे 2 हफ्ते से ज्यादा समय से हॉस्पिटल में ही थे। उनका ऑक्सीजन लेवल भी स्थिर हो गया था, लेकिन निधन से एक दिन पहले रात में उनकी हालत बेहद बिगड़ गई।
So it was a small gathering. Saab cut the cake few minutes ago. I guess all the flash irritated him big time. May Allah bless Dilip Saab with a longgggg and healthyyyyy life. -FF pic.twitter.com/bh5lsxhk86
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) December 11, 2017
21 अगस्त को असलम का हुआ था निधन
21 अगस्त को असलम खान का इंतकाल हुआ था। वे 88 साल के थे। दोनों भाइयों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और उनका ऑक्सीजन लेवल भी कम था। उनका इलाज करने वाले डॉक्टर जलील पारकर ने उनके इंतकाल की पुष्टि की। एहसान खान और असलम खान अपनी बहन फरीदा (जो पहले यूएस में रहती थीं) के साथ रहते थे। इसलिए दिलीप कुमार और सायरा को कोरोना संक्रमण का खतरा नहीं था।