
सोनी राजदान ने सुशांत केस में एम्स की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया दी है.
एम्स की रिपोर्ट में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मर्डर वाली थ्योरी को खारिज कर दिया है. अब इस मामले पर महेश भट्ट की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनी राजदान ने भी ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है.
- News18Hindi
- Last Updated:
October 4, 2020, 11:01 AM IST
एम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत ने हत्या नहीं की थी. यानि एम्स ने एक्टर की हत्या की थ्योरी को खारिज कर दिया है. बता दें कि सुशांत के परिवार और उनके वकील ने आरोप लगाया था कि सुशांत को का मर्डर किया गया है. लेकिन, अब एम्स की रिपोर्ट में एक्टर की मर्डर वाली थ्योरी को खारिज कर दिया है. अब इस मामले पर महेश भट्ट की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनी राजदान ने भी ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है.
ये भी पढ़ेंः Drugs Case: क्षितिज प्रसाद का NCB पर आरोप- ‘रणबीर, अर्जुन रामपाल और डीनो मोरिया का नाम लेने का दबाव बनाया गया’
सोनी राजदान अपने ट्वीट में लिखती हैं- ‘यह उन लोगों के लिए है जो कहते हैं कि कोई एक दिन अचानक सुबह उठकर आखिर खुद को ऐसे कैसे मार सकता है. हां, कोई ऐसा नहीं करता. यही तो प्वाइंट है. वह तो कई सालों तक इसे झेलते रहते हैं. दुख की बात तो ये है कि लोग कभी-कभी एक ही विकल्प चुनते हैं.’
For those saying that ‘people don’t suddenly wake up one morning and kill themselves’ … No they don’t. And that is the whole point. They suffer for many years and struggle long and hard before sometimes sadly just needing to opt for an out.
— Soni Razdan (@Soni_Razdan) October 3, 2020
…Not from life. But from the suffering they’re enduring. Tragically that can involve suicide. Let’s not demonise mental health. Let’s please understand how important it is to address it as an illness. And don’t be scared or ashamed to get treated. It can save your life. 🙏
— Soni Razdan (@Soni_Razdan) October 3, 2020
सोनी दूसरे ट्वीट में लिखती हैं- ‘वह जिंदगी से नहीं, लेकिन दुख से पीड़ित होते हैं. दुख की बात है कि इसमें आत्महत्या शामिल हो सकती है. मानसिक स्वास्थ्य को खराब न होने दें. कृप्या इस बात को समझने की कोशिश करें कि मानसिक रोग को समझना कितना जरूरी है. इलाज करवाने से न डरें और न ही शर्मिंदा हों. क्योंकि यह आपकी जान बचा सकता है.”