2 दिन पहले
- कॉपी लिंक

अमिताभ ने मंगलवार रात ट्वीट कर यह फोटो शेयर की।
- प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए भी आगे आए थे अमिताभ बच्चन
- पुलवामा हमले में शहीद जवानों के परिवारों को भी 2.5 करोड़ दिए थे
अमिताभ बच्चन ने 77 साल की उम्र में एक नेक पहल करते हुए अंगदान करने का संकल्प लिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने मंगलवार देर रात ट्वीट कर दी। उन्होंने एक फोटो भी शेयर किया है, उनके कोट पर हरे रंग का रिबन लगा है, जो कि अंगदान के संकल्प का प्रतीक है।
बच्चन ने अपने ट्वीट में लिखा, “मैं अंगदान का संकल्प ले चुका हूं…इसकी पवित्रता दिखाने के लिए हरे रंग का रिबन लगाया है।”
रोजाना 15 घंटे काम कर रहे
अमिताभ ने बुधवार सुबह एक दूसरे ट्वीट में बताया कि वे पेंगोलिन मास्क पहनकर काम पर जा रहे हैं और रोजाना 15 घंटे काम कर रहे हैं। इस ट्वीट के साथ भी उन्होंने अपना एक फोटो शेयर किया। अमिताभ इन दिनों केबीसी के नए सीजन में नजर आ रहे हैं।
T 3676 –
चले हम भैया , काम पे ,
पहने Pangolin mask ,
पंद्रह घंटे , काम है करना ,
यही है अपना task !! 🙏🙏🙏👊✊ pic.twitter.com/ER025PPujl— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 30, 2020
एक दिन 4 फिल्मों की शूटिंग की थी
अमिताभ भले ही 77 साल हो गए हों, लेकिन इस उम्र और कोरोना दौर के बावजूद वे बेहद सक्रिय हैं। 13 सितंबर को लिखे अपने ब्लॉग में उन्होंने लिखा था, “काम के लिए सबसे अच्छे दिन वे होते हैं, जब बाकी सब आराम कर रहे होते हैं। रविवार। 4 फिल्में, 3 शॉर्ट फिल्में, 6 क्रोमा शूट, स्टिल के 2 सेट। जी हां।”

सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही
अमिताभ के अंगदान करने के फैसले के बारे में जानकारी मिलने पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी जमकर तारीफ की। कई लोगों ने अपना सर्टिफिकेट शेयर करते हुए बताया कि वे भी अंगदान का संकल्प ले चुके हैं।
You are really an inspiration on how to remain calm and do your job while everyone around you is engaged in unproductive hate posts and abuse.🙏🏼👍👌 pic.twitter.com/pnYbbw94iE
— 💖👑*शहज़ादी*👑💖 (@icute__princess) September 30, 2020