16 दिन पहले
सुशांत सिंह राजपूत का बॉलीवुड ने बायकॉट कर दिया था। यह बात उनकी मौत के 85 दिनों के बाद कन्फर्म होने लगी है। ऐसा इसलिए क्योंकि अब एंटी मोदी गैंग के डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने इस बात को स्वीकार किया है कि वे सुशांत के साथ काम नहीं करना चाहते थे। अनुराग ने ट्विटर पर कुछ स्क्रीन शॉट्स शेयर किए हैं।
I am sorry that I am doing this but this chat is from three weeks before he passed away. Chat with his manager on 22 May .. havent don’t it so far but feel the need now .. yes I didn’t want to work with him for my own reasons .. https://t.co/g4fLmI5g9h pic.twitter.com/cHSqRhW9BD
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) September 9, 2020
मौत से 3 हफ्ते पहले की बातचीत
पहले स्क्रीन शॉट को शेयर करते हुए अनुराग ने लिखा है- मैं ऐसा करने के लिए माफी चाहता हूं। लेकिन यह सुशांत की मौत से 3 हफ्ते पहले हुई चैट है। उनके मैनेजर के साथ जो 22 मई को हुई थी। अभी तक इसे ओपन नहीं किया, लेकिन अब इसकी जरूरत है। हां ये सच है, मैं अपने निजी कारणों के चलते उसके साथ काम नहीं करना चाहता था। हालांकि चैट में मैनेजर के नाम को छिपा दिया है।
चैट में लिखी हैं ये बातें
- मैनेजर- मैं जानता हूं कि आपको यह पसंद नहीं कि लोग एक्टर्स सजेस्ट करें। लेकिन मैं ऐसा कर सकता हूं ये मेरा मानना है। प्लीज, सुशांत को अपने दिमाग में रखिए। अगर आप मानते हैं कि वो कहीं भी आपके साथ फिट हो सकता है। एक ऑडियंस के नाते मैं आप दोनों को कुछ अद्भुत करते हुए देखना पसंद करूंगा।
- अनुराग – वह बहुत प्रॉब्लमैटिक आदमी है, मैं उसे तब से जानता हूं जब उसने शुरुआत की थी। और उसे पहली फिल्म काई पो छे में लिया था।
Also My conversation with his manager on June 14th . It will show you things if you want to see. It feels horrible to do this but can’t keep it back .. and for those as well who think we didn’t care for the family . As honest as I can be .. judge me all you want .. pic.twitter.com/AdfJzcdh9M
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) September 9, 2020
14 जून को भी हुई थी अनुराग की बात
इसके बाद अनुराग ने दो और स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं जो सुशांत की मौत के दिन यानी 14 जून के हैं। अनुराग ने लिखा- मेरी बात उनके मैनेजर से सुशांत की मौत के दिन भी हुई थी। ये आपको वे चीजें दिखाएगा, अगर आप देखना चाहो। ऐसा करना भयानक है, लेकिन इसे वापस नहीं ले सकते हैं। खासकर उन लोगों के लिए जो ये सोचते हैं कि हमें परिवार की परवाह नहीं थी। मैं हूं जितना ईमानदार हो सकता हूं। अब मुझे जज करो जैसा आप सब चाहते हो।
इन चैट्स में लिखा है-
- मैंनेजर – मैंने कभी आपका फीडबैक शेयर नहीं किया और उन्होंने कभी मुझसे नहीं पूछा।
- अनुराग- हां मैं भी रणवीर के पास चला गया था, क्यों कि मुकेश ने मुझसे कहा था सुशांत उसकी फिल्म करना चाहता था। इसके बाद सुशांत ने मुझे घूरा था, फिर मैंने फिल्म बंद कर दी।
- मैनेजर- उनके मन में आपके लिए और गट्टू के लिए बहुत रिस्पैक्ट थी।
- अनुराग- हम हमेशा से ही ईमानदार थे। इसलिए मैं अपसेट था। और मैं जानता हूं मुकेश के पास कुछ था। इसलिए मैं इन दोनों से दूर ही रहा। मैं यह सोचता हूं कि अपनी शिकायत को अलग रखकर मुझे एक बार उससे बात कर लेनी चाहिए थी। अब बहुत ही बेकार लग रहा है।
- मैनेजर – इस लॉकडाउन और काम शुरू न कर पाने की मजबूरी ने भी बहुत नुकसान किया है। ये मेरा मानना है।
- अनुराग – हां।
- मैनेजर – आप खुद को दोषी मत मानो, मैं कसम से कह रहा हूं वह आपको ईमानदारी और आपके जीवन जीने के ढंग के लिए पसंद करता था। भगवान उसकी आत्मा को शांत दे।
- अनुराग- उसका परिवार आया है।
- मैनेजर- ध्यान रखिए अपना, और प्लीज खुद को दोषी मत मानिए।
- अनुराग- मैं उम्मीद करता हूं उसे वह शांति मिल गई होगी।
- मैनेजर- उसकी बहनें हैं वहां।
- अनुराग- वे छोटी हैं या बड़ी हैं। शादी हो गई। यह वक्त उनके लिए ज्यादा कठिन है।