
अनुष्का शर्मा
हाल ही में अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) पहली बार यूएई में चल रहे आईपीएल (IPL) के 13वें सीजन के 25वें मैच में अपने पति और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम RCB को चियर करने पहुंची थीं.
- News18Hindi
- Last Updated:
October 12, 2020, 10:45 AM IST
इस बीच एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है, जो काफी तेजी से वायरल हो रही है. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर ये फोटो शेयर की थी, जिसमें वह अपनी गर्ल गैंग के साथ दिखाई दे रही हैं. फोटो में अनुष्का लहंगे में सजी-धजी दिखाई दे रही हैं. उनके साथ ही मौजूद अन्य लड़कियां भी सेम अटायर में दिख रही हैं, जिससे पता चलता है कि ये किसी डांस परफॉर्मेंस की तस्वीर है. फोटो में अनुष्का शर्मा को पहचानना भी काफी मुश्किल है.

(photo credit: instagram/@anushkasharma)
गौरतलब है कि अगस्त 2020 में ही अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने एक्ट्रेस के प्रेग्नेंसी की न्यूज सोशल मीडिया पर शेयर की थी. दोनों ने अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए बताया था कि वह जल्द ही दो से तीन होने वाले हैं. अनुष्का लिखती हैं- ‘और अब हम तीन होंगे. वह जनवरी 2021 में आने वाला है.’
View this post on Instagram
बता दें, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने साल 2017 में शादी की थी. इससे पहले कई सालों तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया था. शादी के बाद दोनों ने मुंबई और दिल्ली में ग्रैंड रिसेप्शन भी दिया था. जिसमें बॉलीवुड और क्रिकेट के सितारों के साथ ही पीएम मोदी सहित कई राजनेता भी शामिल हुए थे.