
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं. (photo credit: instagram/@anushkasharma)
अनुष्का शर्मा (Anushka Shrma) ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह ब्लैक ऑफ शोल्डर मोनोकिनी में नजर आ रही हैं. इस फोटो में अनुष्का स्वीमिंग पूल के बीच अपने बेबी बंप फ्लॉन्ट (Anushka Shrama flaunts Baby Bump) करती दिख रही हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
September 22, 2020, 7:49 AM IST
इस बीच अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह ब्लैक ऑफ शोल्डर मोनोकिनी में नजर आ रही हैं. इस फोटो में अनुष्का स्वीमिंग पूल के बीच अपने बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. एक्ट्रेस की ये तस्वीर उनके फैंस को बेहद पसंद आ रही है. इस फोटो को शेयर करते हुए अनुष्का शर्मा ने अपने चाहने वालों को शुक्रिया अदा किया है.
अनुष्का ने फोटो के कैप्शन में लिखा है- ‘अपने जीवन में आपके पास पहले से मौजूद अच्छे को स्वीकार करना बेहतरी की नींव होती है. उन सभी का आभार जिन्होंने मुझे दया दिखाई और मुझे इस दुनिया में अच्छाई पर विश्वास करने के लिए प्रेरित किया. इसी भरोसे के साथ मैं दिल खोलकर ये अच्छाई दुनिया को वापस कर रही हूं. आखिरकार, हम सभी की राहें कभी ना कभी एक-दूसरे से जरूर टकराती हैं.’ अनुष्का की इस फोटो में विराट कोहली ने भी कमेंट किया है. विराट लिखते हैं- ‘मेरी पूरी दुनिया एक ही फ्रेम में हैं.’