नई दिल्लीः बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) ने बताया कि जांच में उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. अपने फैंस के साथ यह खबर शेयर करने के लिए वह शुक्रवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर आए. रामपाल ने ट्वीट किया, ‘अच्छी खबर यह है कि मेरी कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आई है. डॉक्टरों ने संक्रमित लोगों से सीधा संपर्क में आने की वजह से मुझे 4 दिन बाद फिर जांच कराने के लिए बुलाया है. आप सभी के प्यार, समर्थन और प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया.’
Good news, I am Covid negative. Have to retest in 4 days according to medical experts as I have been in direct contact with active Covid cases. Thank you all for your love, support and prayers
— arjun rampal (@rampalarjun) September 25, 2020
फिल्म की शूटिंग हुई स्थगित
अर्जुन रामपाल ने गुरुवार को जानकारी दी थी कि उनकी अगली फिल्म नेल पोलिश के साथी अभिनेता मानव कौल और आनंद तिवारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इस वजह से फिल्म की शूटिंग कुछ समय के लिए टल गई है, और अर्जुन रामपाल सहित फिल्म के बाकी सदस्यों की दोबारा जांच की जा रही है.
चार दिन बाद फिर होगी जांच
रामपाल इस समय घर पर क्वारंटीन हैं और उन्हें चार दिनों के बाद फिर से कोरोना जांच के लिए जाना है, क्योंकि वह मानव और आनंद के सीधे संपर्क में आए थे. रामपाल ने गुरुवार को एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की थी, जिसमें लिखा है, ‘घर पर क्वारंटीन हूं, क्योंकि मेरे साथी # मानवकौल और # आनंद तिवारी सेट पर कोरोना पॉजिटिव पाए गए. प्रोडक्शन ने सही कदम उठाते हुए शूटिंग को तुरंत रोक दिया है. हम सभी का दोबारा टेस्ट होगा. उम्मीद है कि जल्द ही वापसी करेंगे. परीक्षा का समय है, हम सभी को साहस से काम लेना होगा. मैं अपने साथियों के स्वास्थ्य में जल्दी सुधार की कामना करता हूं. मैं अपनी दोबारा जांच का इतंजार कर रहा हूं, क्योंकि मैं उनके सीधे संपर्क में था. #nailpolish #willbounceback #fighters #fingershrossed # zee5. बता दें कि फिल्म नेल पोलिश को बग्स भार्गव कृष्णा निर्देशित कर रहे हैं. फिल्म को Zee5 पर दिखाया जाएगा.
VIDEO