
सलमान खान, सिद्धार्थ शुक्ल, गौहर खान, हिना खान. (Photo: https://twitter.com/ColorsTV)
बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) की शुरुआत में सलमान खान (Salman Khan) ने इन तीनों पूर्व विनर्स से सवाल किया कि आखिर अपना पसंदीदा कंटेस्टेंट चुनने से पहले आखिर वो क्या गुण हैं जो उनमें देखना चाहते हैं. इस सवाल के जवाब में तीनों विनर्स ने अलग-अलग जवाब दिए. उनके जवाब जानने के लिए पढ़ें यह खबर…
- News18Hindi
- Last Updated:
October 4, 2020, 12:54 AM IST
असल में इन तीनों का काम ऐसे कंटेस्टेंट का पता लगाना है जिन्हें इस सीजन में हिस्सा लेने का टिकट दिया जाएगा. यही कारण है कि शो की शुरुआत में सलमान खान ने इन तीनों पूर्व विनर्स से सवाल किया कि आखिर अपना पसंदीदा कंटेस्टेंट चुनने से पहले आखिर वो क्या गुण हैं जो उनमें देखना चाहते हैं.
इस सवाल का सबसे पहले जवाब दिया हिना खान ने. उन्होंने कहा कि वो किसी भी पार्टिस्पेंट में ये देखना चाहती हैं कि उसमें लीडरशिप क्वॉलिटी है या नहीं. जबकि गौहर खान ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वह चाहती हैं कि जिसकी जो भी पर्सनैलिटी है उन्हें उसका ही प्रदर्शन करना चाहिए. किसी की भी जो पर्सनैलिटी हो उसे कुछ लोग नापसंद कर सकते हैं लेकिन, कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें आपकी वही पर्सनैलिटी ही पसंद आती है.
इस सवाल के आखिरी जवाब में पिछले सीजन के विनर सिद्धार्थ शुक्ला ने कहा कि उन्हें वह शख्स पसंद आएगा जो एंटरटेनर हो. उन्होंने ये भी कहा कि किसी में लीडरशिप पर्सनैलिटी है या नहीं इससे ज्यादा जरूरी है कि वह लोगों को एंटरटेन कर पाते हैं या नहीं. अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिर कौन से कंटेस्टेंट तीनों पूर्व विनर्स को अपनी खूबियों के चलते आकर्षित कर पाते हैं और बिग बॉस 14 के घर में बने रहने का टिकट पाते हैं.