
बिग बॉस पर कोरोना वायरस का असर दिखेगा.
सलमान खान (Salman Khan) 3 अक्टूबर को शो (Bigg Boss 14) लॉन्च करेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सलमान खान ने शो में कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल हो रहे नामों का खुलासा भी किया.
- News18Hindi
- Last Updated:
September 25, 2020, 11:24 AM IST
ऐसे में हाल ही में बिग बॉस के मेकर्स ने हाल ही में एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था. जहां शो के होस्ट सुपरस्टार सलमान खान ने और शो के मेकर्स ने सभी के सवालों के जवाब दिए. शो के मेकर्स ने इस दौरान आगामी सीजन के लिए आवश्यक सुरक्षा उपायों और सावधानियों के बारे में भी बात की. जिसके मुताबिक, अगर किसी में भी कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाते हैं तो शूट रोक दिया जाएगा. बिग बॉस एक रियल-टाइम शो है ऐसे में मेकर्स किसी भी प्रतियोगी और शो से जुड़े अन्य लोगों की सेहत से कोई समझौता नहीं करना चाहते.
ये भी पढ़ेंः हुमा कुरैशी पर लगाए पायल घोष के आरोपों पर फूटा साकिब सलीम का गुस्सा, बोले- मेरी बहन मेरा गर्व है, अगर…
ऐसे में मेकर्स ने शो के फॉर्मेट में कई बदलाव किए हैं. जिसके मुताबिक, शो में एंट्री से पहले सभी प्रतियोगियों को क्वारंटीन किया जाएगा और उनका कोरोना टेस्ट भी किया जाएगा. इस दौरान अगर कोई भी कंटेस्टेंट बीमार पड़ता है तो इसके लिए उसे शूटिंग के लिए कैमरा दिया जाएगा. बता दें, सलमान खान 3 अक्टूबर को शो लॉन्च करेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सलमान खान ने शो में कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल हो रहे नामों का खुलासा भी किया.