
बिग बॉस 14 (Photo Credit- @colorstv/instagram)
सलमान खान (Salman Khan) कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती-मजाक भी करते नजर आए. लेकिन, इस बीच बिग-बॉस 14 (Bigg Boss 14) का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान शो के कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते नजर आ रहे हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
October 11, 2020, 8:19 PM IST
वीडियो में सलमान खान शो के कंटेस्टेंट्स से कहते नजर आ रहे हैं कि ‘आप लोग अपने आप को क्या समझते हो. अपने आप को तुर्रम खान ना समझो. याप लोगों ने ये सीन पलटाया जरूर है. आपका जज्बा, आपका जोश और आपका जुनून देखकर हमने ये फैसला किया है कि, क्यों किसी का वक्त बर्बाद करना. फाइनल डिसीजन ये है कि आप दस के दस लोग अपना सामान पैक कर लो और इस घर से निकल पड़ो. क्योंकि ये समय की बर्बादी है.’ इसके बाद सलमान शो के सीनियर्स को एक रिपोर्ट कार्ड बनाने को कहते हैं.

इस रिपोर्ट कार्ड में सीनियर्स को घर के सबसे फेक से लेकर सबसे डिजर्विंग कंटेस्टेंट्स के नाम तय करने हैं. यह वीडियो सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जिस पर अब सलमान खान के फ्रेंड कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. हालांकि, सलमान खान यह बातें केवल कंटेस्टेंट की क्लास लगाते हुए कह रहे हैं. किसी भी कंटेस्टेंट को घर से बाहर नहीं किया गया है.