
सिद्धार्थ शुक्ला. (Photo: News 18)
सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में 2 हफ्ते के लिए ही घर में रहेंगे, लेकिन उनकी फीस क्या होगी. इस बारे में मीडिया रिपोर्ट्स हैरान करने वाले हैं.
वीडियो में गौहर कह रही हैं कि वह किचन में रहेंगी. वहीं, सिद्धार्थ शुक्ला बेड रूम में रहेंगे. वीडियो में हिना खान यह कहती नजर आ रही हैं कि घर वालों का सारा पर्सनल सामान उनके कब्जे में होगा. बिग बॉस 13 के शुरू के महीने में सिद्धार्थ शुक्ला को 9 लाख रुपए प्रति सप्ताह मिलते थे, लेकिन जब शो को और आगे बढ़ाया गया तो सिद्धार्थ को 18 लाख रुपए 18 हफ्ते तक मिला. कुल मिलाकर सिद्धार्थ शुक्ला को उस सीजन में 2.5 करोड़ रुपए मिले.
हाल ही में जारी शो के एक प्रोमो में दिखाया गया है कि गौहर खान, सिद्धार्थ शुक्ला पर गुस्सा करती हैं. इसके बाद सलमान खान गौहर से पूछते हैं कि आपने सिद्धार्थ के बारे में पहले बहुत सारी बातें कही थीं. इसके बाद गौहर ने सिद्धार्थ को लेकर जो ट्वीट किए थे, वो पढ़ना शुरू करती हैं.
गौहर फिर अपने ट्वीट पढ़ती हैं; खाने का सलीका नहीं, बात करने की तमीज नहीं, गली का गुंडा. मुझे गालियों से दिक्कत है. इस पर सिद्धार्थ बोलते हैं- सर मैंने एक-एक चीज सुनी थी. यह शो रोजाना कलर्स चैनल पर 10.30 बजे टेलिकास्ट होगा. वहीं वीकेंड पर इसे 9 बजे देख सकेंगे.बिग बॉस-7 की विजेता गौहर खान इस सीजन में सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) और हिना खान (Hina Khan) के साथ शो में दिखाई देंगी. एक नए प्रोमो में गौहर खान का कहना है कि वह पिछले सीज़न में नियमों का पालन कर रही है, लेकिन बिग बॉस-14 के लिए वह नियम बनाएंगी.