
ड्रग्स केस में बॉलीवुड एक्टर का नाम आया सामने
बॉलीवुड (Bollywood) ड्रग्स केस (Drugs Case) को लेकर आए दिन नई जानकारी सामने आई है. वहीं हाल ही में सूत्रों के हवाले से पता चला है कि इस ड्रग्स रैकेट में बॉलीवुड के ही एक्टर मास्टर माइंड हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
September 30, 2020, 10:34 PM IST
इस मामले में एनसीबी सूत्रों के हवाले से ये सामने आया है कि एनसीबी के हाथ एक बड़ी जानकारी लगी है. जिसके मुताबिक ड्रग्स रैकेट के पीछे एक मशहूर बॉलीवुड एक्टर का माइंड है. ये एक्टर पहले सुपरमॉडल भी रह चुका है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए कई पेडलर्स ने एनसीबी के सामने इस एक्टर का नाम लिया है. इस मामले में जांच कर रही एनसीबी को पता चला है कि ड्रग्स रैकेट का ये मास्टरमाइंड एक्टर कई ड्रग्स सप्लाई करने वाले लोगों से कनेक्शन रखता है और इंडस्ट्री के कई लोगों को ये ड्रग्स मुहैया भी कराता है.
#BREAKING | Mastermind of the drugs racket is an actor: sources.
The drug racket kingpin was a supermodel in the past: sources.@Zebaism and @mihirz with details.#BollywoodDrugLinkJoin the broadcast with @SiddiquiMaha. pic.twitter.com/IZMKC9bwZM— CNNNews18 (@CNNnews18) September 30, 2020
बताया जा रहा है कि इस मामले में अभी एनसीबी और भी जानकारी इकट्ठा कर कर ही है. इस मामले में अभी किसी के नाम सामने नहीं आया है. वहीं एनसीबी को दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से पूछताछ में कई अहम नई इनफॉर्मेशन मिली थी.
इसके अलावा इस केस में एक और बड़ी जानकारी सामने आई है. वो ये है कि एनसीबी जल्द ही बॉलीवुड इंडस्ट्री के 3 बड़े नामों को समन भेजेगी. बॉलीवुड में ड्रग्स के मामले में इन तीनों से पूछताछ की जाएगी. माना जा रहा है कि इन तीनों का भी छानबीन के दौरान नाम सामने आया है और इन पर भी गंभीर आरोप लग सकते हैं.