नई दिल्लीः अनलॉक 5.0 (Unlock 5.0) में गृह मंत्रालय ने फिल्म निर्माताओं और थियेटर मालिकों को काफी राहत दी है. नए दिशानिर्देशों में केंद्र ने 15 अक्टूबर से 50% क्षमता के साथ थिएटर चालू करने की अनुमति दी है. गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने बीते बुधवार को नए निर्देश जारी किए थे. इसे लेकर सूचना और प्रसारण मंत्रालय स्टैंटर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (एसओपी) जारी करेगी.
महामारी के चलते फिल्म इंडस्ट्री को हुआ था बड़ा नुकसान
देश में जब कोरोनो वायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे थे, तब सिनेमा हॉल को सबसे पहले बंद किया गया था. 14 मार्च को लॉकडाउन की घोषणा से दस दिन पहले सभी राज्यों के सिनेमा हॉल बंद कर दिए गए थे। लॉकडाउन से पहले शुभ मंगल ज्यादा सावधान, बाघी 3, लव आज कल रिलीज हुई थीं. ये सभी फिल्में महामारी की वजह से बॉक्स ऑफिस में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थीं.
हालांकि, महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में 31 अक्टूबर तक थिएटर बंद रखने के निर्देश दिए हैं. सरकार ने बताया कि इसे लेकर नवंबर महीने में नए निर्देश जारी किए जाएंगे.
Easing of Restrictions and Phase-wise opening of Lockdown.(1/2)#MissionBeginAgain pic.twitter.com/0DPy32X6se
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) September 30, 2020