न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हैदराबाद
Updated Thu, 15 Oct 2020 06:04 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
तेलंगाना में भारी बारिश और बाढ़ से राज्य को लगभग 5,000 करोड़ का नुकसान हुआ है। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने इसकी जानकारी दी है। मुख्यमंत्री राव ने इस संकट से निपटने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर 1,350 करोड़ रुपये की सहायता राशि की मांग की है।
Telangana incurred losses worth Rs. 5,000 crores due to heavy rains and flash floods, says CM K. Chandrashekar Rao
Rao wrote to Prime Minister Narendra Modi seeking funds of Rs 1,350 crores from the Centre to combat the situation. pic.twitter.com/ubIOQcoSCy
— ANI (@ANI) October 15, 2020
बता दें कि तेलंगाना में भारी बारिश और बाढ़ से अब तक 50 लोगों की मौत हो गई है। कई सड़क धंस गई तो कहीं कार पूरी तरह से डूब गई और कई घर पानी में डूब गए।
संकट की इस घड़ी में देश तेलंगाना के साथ: राष्ट्रपति
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को कहा कि देश संकट की इस घड़ी में तेलंगाना के लोगों के साथ एकजुट है। राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई है। राष्ट्रपति कोविंद ने तेलंगाना की राज्यपाल तमिलसाई सुंदरराजन और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से भी बातचीत की तथा लगातार बारिश से जान-माल के हुए नुकसान पर चिंता व्यक्त की।
राष्ट्रपति ने ट्वीट किया कि तेलंगाना की राज्यपाल तमिलसाई और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के साथ बातचीत की तथा हैदराबाद और तेलंगाना के अन्य हिस्सों में लगातार बारिश के कारण जान-माल के नुकसान पर चिंता व्यक्त की। संकट की इस घड़ी में देश तेलंगाना के लोगों के साथ एकजुट है।
पीएम मोदी ने सीएम चंद्रशेखर राव से बात की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से बात की दोनों राज्यों में लगातार बारिश से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा की। उन्होंने राव को हरसंभव केंद्रीय मदद का आश्वासन दिया है।