
सलमान खान.
मौसम में हो रहे बदलाव और ठंड के आगमन की शुरुआत को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने देशवासियों से कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ ढिलाई नहीं बरतने की अपील की है. सलमान खान (Salman Khan) ने पीएम मोदी का समर्थन किया है.
सलमान खान ने पीएम मोदी, पीएमओ और एमआईबी मिनिस्ट्री को टैग करके ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि, ‘भाइयों, बहनों और मित्रों. इस खराब वक्त में, सिर्फ तीन काम कीजिए- 6 फुट की दूरी बनाए रखिए, मास्क पहनिए और अपने हाथों को धोते रहें और साथ-साथ सैनेटाइज करते रहें. आइए, पीएम मोदी के कोरोना वायरस के खिलाफ जन आंदोलन में सहभागी बनें. कम ऑन इंडिया. जय हिंद.’ सलमान ने अपने ट्वीट को #UniteToFightCorona हैश टैग दिया है.
आइए, कोरोना से लड़ने के लिए एकजुट हों!हमेशा याद रखें:मास्क जरूर पहनें।हाथ साफ करते रहें।सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।‘दो गज की दूरी’ रखें।#Unite2FightCorona pic.twitter.com/L3wfaqlhDn
— Narendra Modi (@narendramodi) October 8, 2020
सुपरस्टार सलमान खान के इस ट्वीट को अब तक 32.7 हजार लोग लाइक कर चुके हैं. सलमान के 4.6 हजार फैंस इसे रिट्वीट कर चुके हैं. गुरुवार को पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा था कि आइए, ‘कोरोना से लड़ने के लिए एकजुट हों! हमेशा याद रखें. मास्क जरूर पहनें. हाथ साफ करते रहें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. ‘दो गज की दूरी’ रखें.’ #Unite2FightCorona
Bhaiyo, beheno aur mitronIn difficult times mein, only do three things:6ft ka distance, mask peheno & wash & sanitise ur hands.Let’s implement PM Modi’s – Jan andolan against covidCome on buck up india!Jai hind!! @narendramodi @pmoindia @MIB_india #UniteToFightCorona
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) October 8, 2020
जानकारी के लिए आपको बता दें कि, देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1 लाख 5 हजार से अधिक हो चुकी है. यह आंकड़ा भारत सरकार के आरोग्य सेतु एप पर दिख रहा है. इसके बाद भी लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं. जैसे-जैसे अनलॉक में छूट के दायरे बढ़ते जा रहे हैं, लोग पहले के मुकाबले अधिक लापरवाही करने लगे हैं. अब लोग न तो अपने हाथ नियमित तौर पर धो रहे हैं और न ही घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग कर रहे हैं. इससे कोरोना वायरस के संक्रमण की संभावना कई गुना बढ़ गई है. अब तो छूट के दायरे इतने बढ़ गई हैं कि मैट्रो भी चलने लगी है. अधिक सुविधाओं को शुरू करने के कारण कोरोना के संक्रमण का खतरा पहले से अधिक बढ़ गया है.