21 दिन पहले
रागिनी द्विवेदी ने किसी भी गैरकानूनी गतिविधि में शामिल होने से इनकार किया है।
- 21 अगस्त को कर्नाटक में ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ हुआ तो 15 फिल्म हस्तियों के नाम भी सामने आए
- ‘वीर मदाकरी’ जैसी फिल्मों की कन्नड़ एक्ट्रेस रागिनी समन के बाद भी नहीं हुई थीं सीसीबी के सामने पेश
सैंडलवुड ड्रग्स रैकेट मामले में कन्नड़ एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी को बेंगलुरु क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार सुबह सीसीबी ने उनके घर में छापा मारा था और पूछताछ के लिए उन्हें हिरासत में लिया गया था। कई घंटों के सवाल-जवाब में बाद रागिनी को एनडीपीएस (नारकोटिक्स ड्रग्स और साइकोट्रोपिक सबस्टेंसेस) एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।
सुबह 6:30 बजे हुई थी छापामारी
सुबह करीब 6:30 छापेमारी करने वाली टीम में 6 पुरुष और महिला कॉप शामिल थे। दरअसल, सीसीबी को जानकारी मिली थी कि समन मिलने के बाद रागिनी ने अपना मोबाइल नंबर बदल लिया है। इसलिए सीसीबी के अधिकारियों ने सर्च वारंट के लिए कोर्ट को अप्रोच किया और वारंट मिलते ही रागिनी के घर पर पर रेड डाल दी।
21 अगस्त को सामने आया मामला
21 अगस्त को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कर्नाटक में ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए कई ड्रग पैडलर को गिरफ्तार किया था। जांच जब आगे बढ़ी तो सैंडलवुड से जुड़ी 15 हस्तियों के नाम सामने आए। इस दौरान एजेंसी ने जब रागिनी के दोस्त रवि को अरेस्ट किया तो पता चला कि इस मामले से एक्ट्रेस का भी कनेक्शन है।
सीसीबी के सामने पेश नहीं हुई थीं रागिनी
3 सितंबर को रागिनी को सीसीबी के सामने पेश होने के लिए नोटिस जारी किया था। लेकिन उन्होंने अपने वकील को भेज दिया और खुद गैरहाजिर रहीं। रागिनी ने सोशल मीडिया पर गैरहाजिर होने का कारण शॉर्ट नोटिस पर समन का मिलना बताया था।

रागिनी की इंस्टाग्राम स्टोरी का प्रिंट स्क्रीन।
एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में लिखा कि वे कानूनी प्रक्रिया का पालन करती हैं। इसलिए उन्होंने अपने वकील को वहां अपनी परेशानी बताने के लिए भेजा था। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि वे सोमवार सुबह पुलिस के सामने हाजिर होंगी। उनकी मानें तो उनके पास छुपाने के लिए कुछ नहीं है और न ही ऐसी किसी गैरकानूनी गतिविधि से उनका कनेक्शन है, जिसकी जांच सीसीबी के द्वारा की जा रही है।
‘आर…राजकुमार’ में नजर आई थीं रागिनी
रागिनी ने कन्नड़ में ‘वीर मदाकरी’, ‘शकर आईपीएस’, ‘विलेन’, ‘विक्ट्री’ और ‘शिवा’ जैसी फिल्मों में काम किया है। वे शाहिद कपूर स्टारर बॉलीवुड फिल्म ‘आर…राजकुमार’ में स्पेशल अपीयरेंस दे चुकी हैं।