
क्षितिज प्रसाद ने एनसीबी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
क्षितिज रवि प्रसाद (Kshitij Ravi Prasad) ने अपनी याचिका में कहा, ‘मुझ पर डीनो मोरिया, अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का नाम लेने का दवाब बनाया गया, जबकि मैंने उन्हें बार-बार कहा कि मैं इन लोगों को नहीं जानता हूं.’
क्षितिज ने अपनी याचिका में एजेंसी पर आरोप लगाए हैं कि उन्हें प्रताड़ित किया गया और उन पर बॉलीवुड अभिनेताओं के नाम लेने का दबाव बनाया गया. प्रसाद ने अपनी याचिका में कहा, ‘मुझ पर डीनो मोरिया, अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का नाम लेने का दवाब बनाया गया. जबकि, मैंने उन्हें बार-बार कहा कि मैं इन लोगों को नहीं जानता हूं. मुझे इन पर किसी भी तरह के आरोपों की कोई जानकारी नहीं है.’
ये भी पढ़ेंः सुशांत केस: AIIMS के मेडिकल बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सुधीर गुप्ता बोले- फांसी के अलावा शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं
गौरतलब है कि इससे पहले प्रसाद के वकील सतीश मानशिंदे ने कोर्ट को बताया था कि एजेंसी द्वारा उनके क्लाइंट (Kshitij Ravi Prasad) को करण जौहर का नाम लेने के लिए परेशान किया जा रहा है और उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है. क्षितिज प्रसाद के वकील ने हाईकोर्ट को बताया कि एजेंसी द्वारा पूछताछ के दौरान करण जौहर और उनके टॉप के एक्ज़ीक्यूटिव्स को फंसाने के लिए उनके क्लाइंट के साथ जोर-जबरदस्ती की गई. उन पर दवाब बनाया गया.ये भी पढ़ेंः ड्रग्स मामला: क्षितिज रवि प्रसाद को 6 अक्टूबर तक ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा गया
एजेंसी पर आरोप लगाते हुए सतीश मानशिंदे ने कहा, ‘क्षितिज से कहा गया कि अगर वह अपने बयान में करण जौहर का नाम लेते हैं तो ऐसी स्थिति में उन्हें छोड़ जाएगा.’ बता दें, क्षितिज को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया था, जिसके बाद उन्हें 6 अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.