Entertainment News Live Update: टीवी जगत का बेहद महशहूर टीवी रियॉलिटी शो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) की शुरुआत हो चुकी है. इसके होस्ट सलमान खान (Salman Khan) हैं. इस बार शो में एजाज खान, निक्की तंबोली, जैस्मीन भसीन, अभिनव शुक्ला, शहजाद देओल, पवित्र पुनिया, राहुल वैद्य की एंट्री फिलहाल हो चुकी है. इसके अलावा घर में शुरुआती 15 दिनों के लिए सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान और हिना खान को भेजा गया है. उन्हें स्पेशल ऑडिएंश का नाम दिया गया है.
उधर, सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मौत मामले में दिल्ली स्थित एम्स ने एक्टर की हत्या के शक को खारिज करते हुए उसे आत्महत्या करार दिया है. सुशांत की मौत के मामले में शुरू से ही मुखर बॉलीवुड स्टार कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने इस रिपोर्ट के बाद एक के बाद एक चार ट्वीट किए. इन ट्वीट में उन्होंने इस मामले में फिर से नए सवाल खड़े कर दिए हैं.