ड्रग्स मामले (Drug Case) में सामने आए नामों में से दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) सबसे बड़ी फिल्म स्टार हैं. वे एक फिल्म की शूटिंग के लिए गोवा में थीं, लेकिन एनसीबी का नोटिस मिलने के बाद वे गुरुवार को गोवा (Goa) से मुंबई (Mumbai) वापस लौट आईं. बॉलीवुड में टैलेंट मैनेजर जया शाह, राजपूत की पूर्व प्रबंधक श्रुति मोदी, निर्माता मधु मंटेना, फैशन डिजाइनर सिमोन खंभाटा, एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश के बयान एनसीबी दर्ज कर चुकी है.
दीपिका पादुकोण और उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश, बॉलीवुड में टैलेंट मैनेजर जया शाह के बीच की कुछ और चैट्स सामने आई हैं. पढ़िए इन तीनों लोगों में क्या-क्या बातें हुईं-दीपिका की फुल ग्रुप चैट, 28 अक्टूबर 2017, शाम 4 बजकर 34 मिनट
दीपिका- अनिर्बान और मैंने कर ली है. सभी इंटरनेशन प्रोजेक्ट में क्वान मुझे 5 परशेंट कमीशन देगा. मेरी अकाउंट टीम आपसे बात करेगी. फिल्म XXX (हॉलीवुड फिल्म) में एक्स्ट्रा कमीशन लिया गया तो वापस करेंगे.
करिश्मा-जया, 28 अक्टूबर 2017, शाम 4 बजकर 36 मिनट पर
करिश्मा- Sure, मैं सुरजीत से बात कर लूंगी.
करिश्मा- दीपिका की पिक्चर भेजी (क्यों..क्यों..क्यों?)
दीपिका-जया, 28 अक्टूबर 2017, शाम 7 बजकर 44 मिनट पर
दीपिका- क्या तुम दोनों प्री ड्रिंक्स के लिए आ रहे हो?
जया- अरे! ज़बरदस्त. हम तो रात 11 बजे तक कोको आने वाले थे.
ड्रिंक्स पर ऑफिस के कुछ लोगों से मिलना था, क्या सोशल लाइफ है हमारी.
ऑफिस वाली पार्टी जल्द खत्म करके आती हूं.
दीपिका- Yaay!…cool मैं खुश हूं कि तुम भी आ रही हो.
जया- आज मैंने नया हेयर स्टाइल रखा है. बिल्कुल नया लुक है.
दीपिका-करिश्मा, 28 अक्टूबर 2017, रात 10 बजकर 4 मिनट पर
दीपिका- तुम्हारे पास ‘माल’ है?
——————————————————————–
रात 10 बजकर 5 मिनट
करिश्मा- ‘माल’ है लेकिन, घर पर है. मैं बांद्रा में हूं.
करिश्मा- अगर तुम्हें ‘माल’ चाहिए तो मैं अमित से बोल देती हूं.
दीपिका- हां. Pleseeeee
करिश्मा- अमित के पास है वो ला रहा है.
दीपिका- hash ना, weed नहीं
करिश्मा- हां, hash
—————————————————————————-
रात 10 बजकर 12 मिनट
करिश्मा- हां, hash. तुम कोको कितने बजे आ रही हो?
दीपिका- साढ़े 11 बजे 12 बजे तक. शाल कितने बजे तक वहां रहेगा?
दीपिका की फुल ग्रुप चैट, 29 अक्टूबर 2017, शाम 4 बजकर 49 मिनट
दीपिका- मैं इस हफ्ते अपने घर पर कुछ प्लान कर रही हूं. बुधवार रात?
दीपिका- सिर्फ यंगस्टर.
जया शाह- ओह nice. बुधवार को मेरी एक डिनर पार्टी है, लेकिन मैं उसे टाल सकती हूं. मैं इस नए हेयरकट में नई लग रही हूं. पिछले एक महीने में 2 बार मैंने सुबह 3 बजे तक पार्टी की है.
दीपिका- मुझे सोचने दो कितने लोग आ सकते हैं, लेकिन बुधवार को ही करेंगे.