
गौरी खान, शाहरुख खान.
Gauri Khan Birthday: शाहरुख खान (Shahrukh khan) और गौरी खान (Gauri Khan) की शादी को 29 साल हो गए हैं. आज गौरी खान का जन्मदिन है और आइए इस मौके पर आपको बताते हैं उनकी लव स्टोरी के बारे में जिसे पढ़ आपको भी यकीन नहीं होगा.
गौरी के भाई ने शाहरुख को बंदूक दिखाई
असल में गौरी और शाहरुख की शादी या प्यार को लेकर गौरी के घर में कोई भी तैयार नहीं था. गौरी पिता रम्मेश चिब्बा, गौरी की मां सविता चिब्बा और गौरी का भाई विक्रांत हर किसी ने इस बात विरोध किया था कि गौरी की शादी शाहरुख से हो. एक बार तो बात इतनी बढ़ गई कि शाहरुख से नाराज विक्रांत बंदूक लेकर उन्हें धमकी तक दे डाली. लेकिन शाहरुख खान माने नहीं.
बिना बताए चली गईं गौरीलेकिन सच्चाई तो कुछ और ही थी. गौरी का कोई ब्वॉयफ्रेंड नहीं था और उन्होंने शाहरुख से झूठ बोला था. ये बात शाहरुख ने अपने एक इंटरव्यू में बताई थी. बाद में शाहरुख खान और गौरी के बीच में दोस्ती हो गई. एक बार शाहरुख खान घर पर अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे थे. उन्होंने अपने सारे दोस्तों को इंवाइट किया था. उन्होंने गौरी को भी बुलाया था लेकिन गौरी उन्हें बिना बताए दोस्तों के साथ आउट ऑफ स्टेशन चली गई थीं. उस दिन शाहरुख को एहसास हुआ कि वो गौरी के बिना नहीं रह सकते.
शाहरुख को गौरी एक बीच पर मिलीं
बाद में गौरी अपने परिवार संग मुंबई आ गई थीं. शाहरुख भी उनके पीछे पीछे मुंबई पहुंच गए. वह अपने कुछ दोस्तों के साथ गौरी को पूरे शहर में ढूंढ़ने के लिए निकल पड़े लेकिन गौरी उन्हें कहीं नहीं मिलीं. कई दिनों तक ढूंढ़ने के बाद शाहरुख को गौरी एक बीच पर मिलीं. शाहरुख ने गौरी को प्रपोज किया और दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया लेकिन यह इतना भी आसान नहीं था.
शाहरुख खान ने खुद को हिंदू बताया
शाहरुख मुस्लिम थे और गौरी हिंदू ब्राह्मण परिवार से थीं. ऐसे में गौरी के माता-पिता को मनाना काफी मुश्किल था. इसके अलावा शाहरुख उस वक्त फिल्मों के लिए स्ट्रगल कर रहे थे. शाहरुख जब गौरी के माता-पिता से मिले तो उन्होंने खुद को हिंदू बताया. यही नहीं उन्होंने अपना नाम भी बदल लिया था. आखिरकार शाहरुख गौरी के माता-पिता को मनाने में कामयाब रहे और 25 अक्टूबर 1991 में दोनों ने शादी कर ली.