
(photo credit: instagram/@kareenakapoorkhan)
कुणाल खेमू, करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और बॉलीवुड के अन्य सेलिब्रिटीज ने भी सोशल मीडिया के जरिए सोहा अली खान (Soha Ali Khan) को बर्थडे विश किया है. लेकिन, इस मौके पर सबसे ज्यादा खास मैसेज रहा करीना कपूर खान का.
करीना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर सोहा अली खान, उनकी बेटी इनाया और अपने बेटे तैमूर संग एक फोटो को पोस्ट की है, जिसके साथ उन्होंने सोहा के लिए बेहद खास मैसेज लिखा है. करीना ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है- ‘मजाकिया, कूल, बेहद समझदार, प्यार से भरी हुई, सपोर्ट करने वाली, परिवार का ख्याल रखने वाली, इनाया की मां, सैफू और सबा की बहन और मेरी खूबसूरत ननद…तुम्हें जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं. हम सब तुमसे बहुत प्यार करते हैं.’
वहीं कुणाल खेमू ने भी सोशल मीडिया पर सोहा अली खान को जन्मदिन की बधाई दी है. एक्टर लिखते हैं- ‘उस लड़की के लिए, जो मेरे अन्दर के सारे इमोशन जगा सकती है. वो सभी जिनके बारे में मैं नहीं जानता था कि वो मेरे पास थे. वो मुस्कुराहट जिसकी वजह से मैं खुश होता हूं और वो रोशनी जो मेरे बुरे वक्त में मुझे रास्ता दिखाती है. वो शब्दकोश जो मुझे शब्द देती है. हैप्पी बर्थडे माय लव.”