
फिल्म ‘गंगा की सौगंध’ में रेखा और अमिताभ बच्चन. फोटो साभार- Shemaroo/वीडियो ग्रैब
Happy Birthday Rekha : रेखा (Rekha) अपनी प्रोफेशनल लाइफ बेहद कामयाब रही और उसके विपरीत उनकी पर्सनल लाइफ उतनी ही नाकामयाब रही. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ भी रेखा का नाम जुड़ा लेकिन दोनों ने कभी दुनिया के सामने अपने प्यार को नाम नहीं दिया.
- News18Hindi
- Last Updated:
October 10, 2020, 6:09 AM IST
रेखा (Rekha)अपनी प्रोफेशनल लाइफ बेहद कामयाब रही और उसके विपरीत उनकी पर्सनल लाइफ उतनी ही नाकामयाब रही. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ भी रेखा का नाम जुड़ा लेकिन दोनों ने कभी दुनिया के सामने अपने प्यार को नाम नहीं दिया. लेकिन एक बार जब एक शख्स ने रेखा पर भद्दे कमेंट किया तो अमिताभ गुस्से से इतने लाल हो गए कि उन्होंने उस शख्स की सरेआम पिटाई कर डाली.
यासिर उस्मान ने रेखा पर लिखी बायोपिक ‘रेखा- द अनटोल्ड स्टोरी’ में इस घटना का जिक्र किया है. दरअसल, साल 1977 में रेखा और अमिताभ बच्चन ‘गंगा की सौगंध (Ganga Ki Saugand)’ फिल्म की शूटिंग के लिए जयपुर गए थे. जहां, इन दोनों को देखने के लिए फैंस की भीड़ इकट्ठा हो गई. ऐसे में भीड़ में से एक शख्स ने रेखा पर भद्दे कमेंट करना शुरू कर दिया. उस शख्स को कई बार चेतावनी दी गई, लेकिन वो नहीं माना.रेखा के बारे में उल्टा सीधा बोलने वाले शख्स को भरी भीड़ में उन्होंने पकड़ा और उसकी पिटाई कर दी. इस घटना के बाद अमिताभ और रेखा के अफेयर के चर्चों ने और जोर पकड़ लिया था. इस घटना की खबरें जया बच्चन तक भी पहुंचीं थीं.
बात करें रेखा और अमिताभ बच्चन फिल्मों की तो दोनों ने 1976 में फिल्म दो अंजाने में साथ काम किया था. इस फिल्म के अलावा रेखा-अमिताभ ने नटवरलाल, मुकद्दर का सिकंदर, गंगा की सौगंध और सिलसिला जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया. इन दोनों की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आई.