न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Sat, 03 Oct 2020 07:34 AM IST
विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला
– फोटो : ANI
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
गौरतलब है कि द्वितीय विश्व युद्ध में अमेरिका द्वारा जापान पर परमाणु बम गिराने और उसकी बाद उत्पन्न हुई स्थिति को देखते हुए दुनियाभर में परमाणु हथियारों के निरस्त्रीकरण की मांग ने तेजी पकड़ी। संयुक्त राष्ट्र की तरफ से हथियारों के निरस्त्रीकरण के लिए पहल की जाती रही है।
India accords high priority to Conference on Disarmament as the world’s single multilateral disarmament negotiating forum & supports the commencement of negotiations on a Comprehensive Nuclear Weapons Convention at the CD: Foreign Secretary Harsh Vardhan Shringla at #UNGA meeting https://t.co/wTZVsL45UK
— ANI (@ANI) October 3, 2020
विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा, भारत परमाणु हथियारों के पूर्ण उन्मूलन के लिए अग्रणी, सार्वभौमिक और भेदभाव रहित परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए अपनी दीर्घकालिक और अटूट प्रतिबद्धता को दोहराता है।
श्रृंगला ने कहा, भारत दुनिया के एकल बहुपक्षीय निरस्त्रीकरण मंच के रूप में निरस्त्रीकरण पर सम्मेलन को उच्च प्राथमिकता देता है और एक व्यापक परमाणु हथियार सम्मेलन पर वार्ता शुरू करने का समर्थन करता है।