
कृति सेनन, स्वरा भास्कर (Photo Credit- @kritisanon,@reallyswara/Ianstagram)
हाथरस में हुई युवती के साथ हुई भयावह घटना (Hathras Case) पर जब बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह (BJP MLA Surendra Singh) से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने बेटियों को ही संस्कार देने की सीख दे डाली. वहीं सुरेंद्र सिंह की इसी बात पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon), स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) और पूजा बेदी (Pooja Bedi) ने नाराजगी जाहिर करते हुए पोस्ट शेयर किया है.
- News18Hindi
- Last Updated:
October 4, 2020, 10:16 PM IST
दरअसल, बीते दिनों विधायक से हाथरस कांड पर पर प्रतिक्रिया मांगी गई थी. सुरेंद्र सिंह ने कहा कि- ‘मैं विधायक के साथ एक शिक्षक हूं. ये घटनाएं संस्कार से रुक सकती हैं. शासन और तलवार से रुकने वाली नहीं हैं. सभी माता-पिता का धर्म है कि अपनी जवान बेटी को एक संस्कारिक वातावरण में रहने, चलने और शालीन व्यवहार प्रस्तुत करने का तरीका सिखाएं’.
#WATCH Incidents like these can be stopped with help of good values, na shashan se na talwar se. All parents should teach their daughters good values. It’s only the combination of govt & good values that can make country beautiful: Surendra Singh, BJP MLA from Ballia. #Hathras pic.twitter.com/47AmnGByA3
— ANI UP (@ANINewsUP) October 3, 2020
ये घटिया आदमी पुराना पापी है। #rapedefender BJP MLA Surendra Singh https://t.co/xq8WZxzKpO
— Swara Bhasker (@ReallySwara) October 3, 2020
सुरेंद्र सिंह के इस बयान पर कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने नाराजगी जाहिर की है. एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने सुरेंद्र सिंह का एक पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो उन्नाव रेप केस पर बात कर रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए स्वरा ने लिखा- ‘ये घटिया आदमी पुराना पापी है. #rapedefender BJP MLA Surendra Singh’-
Teach daughters how to not get raped??? Can he hear himself talk? THIS is the MINDSET that needs to change! Its so messed up! Why can’t they give some sanskaar to their sons??? https://t.co/JXj9Tx6YOe
— Kriti Sanon (@kritisanon) October 3, 2020
To Stop rape we need to change the mentality of men like him who blame a woman for rape. We write “A woman was raped” instead of saying “the man raped a woman”.The stigma is always on a woman when it should be on the rapist.Teach this man to respect the womb that bore him first. https://t.co/OoOo50YimY
— Farah Khan (@FarahKhanAli) October 3, 2020
इसके अलावा कृति सेनन ने भी सुरेंद्र सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- ‘अपनी बेटियों को सिखाओ कैसे रेप नहीं करवाएं??? क्या इन्हें अपनी ही आवाज सुनाई दे रही है? यही माइंडसेट है, जो बदलना चाहिए! ये कितना बिगड़ा हुआ है, ये लोग क्यों अपने बेटों को कुछ संस्कार नहीं देते?’