4 दिन पहले
- कॉपी लिंक

ऋतिक रोशन की मां पिंकी रोशन भी कोरोना पॉजिटिव हैं। यह खबर गुरुवार को उनके 67वें जन्मदिन पर सामने आई। हालांकि उनके लक्षण एसिम्प्टोमैटिक हैं। पिंकी के अनुसार वे इन दिनों राकेश रोशन के साथ खंडाला में हैं। जहां वे और उनका पूरा स्टाफ हर 20 दिन में कोरोना टेस्ट करवाता है। पिंकी का पिछला टेस्ट पॉजिटिव आया।
शुक्रवार को होगा एक और टेस्ट
पिंकी गुरुवार को 67 साल की हो गई हैं। इसी बीच उनके बच्चों ने उनके घर के बाहर एक सरप्राइज गिफ्ट भी दिया। जिसका जिक्र उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करके किया है। पिंकी का शुक्रवार को एक और टेस्ट होगा और उन्हें उम्मीद है कि वह निगेटिव आएगा। इस पूरे आइसोलेशन के दौरान पिंकी के साथ उनकी मां, सुनयना और नातिन सुनारिका भी थीं।
सुशांत को लेकर लिखी बड़ी बात
इन सारी खबरों से पहले पिंकी ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के 4 महीने बाद उनकी फोटो के साथ एक पोस्ट शेयर की। जिसमें उन्होंने लिखा था- हर कोई सच जानना चाहता है। लेकिन ईमानदार कोई नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि दुआएं ताकतवर होती हैं, यूनिवर्स भी ताकतवर है।