नई दिल्लीः डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) पर अभिनेत्री पायल घोष (Payal Ghosh) ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. पायल ने 19 सितंबर को अनुराग कश्यप को लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की. उन्होंने लिखा कि अनुराग कश्यप ने उनके साथ जबरदस्ती की थी. उनके इस ट्वीट के बाद कंगना रनौत ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए अनुराग कश्यप की गिरफ्तारी की मांग की थी. अब इस पूरे मामले पर एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने अपनी बात रखी है.
एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘अनुराग और मैंने 2012-13 में आखिरी बार साथ काम किया था. वो बहुत अच्छे दोस्त और काबिल निर्देशक हैं. मेरे अपने अनुभव और मेरी जानकारी के अनुसार, उन्होंने मेरे या किसी और के साथ कभी कोई दुर्व्यहार नहीं किया. फिर भी अगर किसी का दावा है कि उनके साथ गलत व्यवहार किया गया है तो इसकी शिकायत प्रशासन, पुलिस और न्यायिक तंत्र से करनी चाहिए. मैं अब तक इसलिए चुप रही, क्योंकि सोशल मीडिया फाइट्स और मीडिया ट्रायल्स में मैं यकीन नहीं करती.’
हुमा कुरैशी ने आगे लिखा, ‘इस विवाद में मुझे घसीटे जाने से मैं वाकई बहुत गुस्सा हूं. मैं सिर्फ अपने लिए गुस्सा नहीं हूं, बल्कि हर उस महिला के लिए हूं, जिसकी सालों की मेहनत और संघर्ष को ऐसे स्तरहीन आरोपों के नीचे दबा दिया जाता है. यह पुरुष और महिलाओं, दोनों की जिम्मेदारी है कि मी टू की पवित्रता रक्षा करें. यह मेरा आखिरी जवाब है. कृपया, आगे स्टेटमेंट देने के लिए मुझसे संपर्क न करें.’
एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें