1927 में बने भारत के संसद को जल्द ही 100 साल पूरे होने जा रहे है, मौजूदा संसद Building के कई हिस्से अब पुराने और कमज़ोर हो गाए है। इसको देखते हुए Central Public Work Department ने नए संसद को बनाने के लिए Bid मँगाई थी, जिसको TATA ने 861.9 करोड़ में हासिल कर ली है। TATA ने Larsen & Turbo की 865 करोड़ की Bid से कम Bid लगा कर ये काम अपने हाथो में लिया है।
Highlights –
1.) आपको बता दे की नया संसद भवन, मौजूदा संसद के बिलकुल क़रीब ही Plot No- 118 Parliament Estate में बनेगा।
2.) नए संसद का आकर Triangle होगा, जबकि मौजूदा संसद Circle आकर का है।
3.) नया संसद 2022 में जब भारत अपने 75 Independence Day बना रहाँ होगा, उसपर बन कर तैयार हो जाएगा।
4.) नया संसद बनने के बाद मौजूदा संसद को भी Repair और Renovate किया जाएगा।