आईपीएल के 13वें सीजन के शुरू होने में सिर्फ दो हफ्ते का समय बाकी है। यूएई में होने वाली इस टी-20 लीग के लिए लगातार तैयारियां की जा रही हैं। वहीं लंबे इंतजार के बाद आखिरकार रविवार को आईपीएल की गवर्निंग कॉउंसिल द्वारा लीग का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया। हालांकि यह शायद पहली बार है जब चर्चित लीग के इतिहास में शेड्यूल इतनी देरी से जारी किया गया।